MG Motors ने लॉन्च की Hector बीएस6 डीजल, प्राइस में वृद्धि

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में गुपचुप तरीके से अपनी लोकप्रिय एसयूवी हेक्टर (MG Hector) के बीएस6 डीजल को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस प्राइस 13 लाख 88 हज़ार रुपए से शुरू होकर 17 लाख 72 हज़ार रुपए तक जाती है। यह प्राइस बीएस4 मॉडल की तुलना में करीब 44,000 रुपए ज्यादा है।

बता दें कि कंपनी ने इसके पहले फरवरी में इस एसयूवी के बीएस6 पेट्रोल वेरिएंट को मार्केट में उतारा था और पहले की तुलना में करीब 26,000 रूपए की वृद्धि हुई है। ओवर आल अगर हम हेक्टर के सभी वेरिएंट की बात करें तो इसकी प्राइस 12 लाख 733 हज़ार रुपए से शुरू होकर 17 लाख 72 हज़ार रुपए तक है।

फीचर्स

हेक्टर के फीचर्स की बात करें तो यह पिछले मॉडल की तरह ही है और टॉप वेरिएंट पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, लैदर अपहोल्स्ट्री सीट्स, पुश-बटन स्टार्ट और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ लैस है। कार में रिमोट कंट्रोल बेस्ड ऐप दी गई है जिसकी मदद से स्मार्टफोन के ज़रिए कार के केबिन में तापमान और प्री-कूल को कंट्रोल और तय किया जा सकता है।

संबंधित खबरः कोरोनाः MG Hector Plus पर कोई असर नहीं, टाइम पर होगी लॉन्च

हेक्टर LED प्रोजैक्टर हैडलैंप्स का लो-सेट, बड़े आकार की ब्लैक मेश ग्रिल, हाइ माउंटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और सेंट्रल एयरडैम के साथ है और कमांड सेंटर में 10.4-इंच का अल्ट्रा लार्ज फुल HD इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो प्री लोडेड एंटरटेनमेंट कंटेंट के साथ है। कार के साथ पहला मशीन टू मशीन इंबेडेड सिम के साथ SUV इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्ज़न 6 दिया गया है जो इसे 5G के लिए तैयार करता है।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर आउटपुट रेसियो की बात करें तो हेक्टर डीजल 2.0-लीटर मल्टीजेट आयल बर्नर इंजन के साथ है। यह इंजन 3,750 rpm पर 168 bhp पावर और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध है। भारत में इस कार का मुकाबला किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से है।

MG Hector- इमेज गलैरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter