जापान में Mk4 Suzuki Jimny की 10 महीने वेटिंग लिस्ट, भारत में होगी लॉन्च?

जापान में Mk4 Suzuki Jimny जून 2018 में पेश किया गया था और इसे वहां बड़ा हिट मिल रहा है। जापान में लॉन्च होने के डेढ़ साल बाद भी कार की वेटिंग लिस्ट 10-10 महीनें तक जा रही है। इस प्रकार यह वेटिंग लिस्ट Mk4 Suzuki Jimny की बिक्री और मांग की बड़ी संख्या की ओर इशारा करता है।

जुलाई 2019 में जापान में सुजुकी जिम्नी एमके 4 को लॉन्च के एक साल से भी ज्यादा हो गए थे, तब कार की वेटिंग लिस्ट करीब एक साल तक थी, जबकि 6 माह बाद दो महीने घट गई। चौथे जेनरेशन की सुज़ुकी जिम्नी जापान के कोसई प्लांट (कोसई सिटी, शिज़ुओका प्रान्त) में ही बनाई गई है।

दोगुना बढ़ी मांग

विदेशी बाजारों में भी खासकर यूरोप में इसकी मांग बहुत अधिक है और कंपनी जापान में चौथे-जेनरेशन जिम्नी को दो संस्करणों में बेचता है, जिसमें पहला जिम्नी और जिम्नी सिएरा है। लॉन्च के समय कंपनी ने जिम्नी की 15,000 यूनिट और जापान में सिएरा की 1,200 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य रखा था।

संबंधित खबरः Suzuki Jimny Sierra का भारत में डेब्यू- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव [वीडियो़]

इस तरह साल 2019 में चौथे-जीन जिम्नी रेंज की कुल मांग दोगुने से अधिक थी। इसके विपरीत भारत में Maruti Suzuki ने इस महीने Auto Expo 2020 में Suzuki Jimny Sierra का प्रदर्शन किया। कंपनी ने इस मिनी ऑफ-रोडर को लेकर कहा कि इसे भारतीय ग्राहकों के फीडबैक के लिए पेश किया गया है।

कब होगी भारत में लॉन्च

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत में चौथे जेनरेशन सुजुकी जिम्नी को लॉन्च करने पर काम शुरू हो गया है। हमारे मार्केट में 3-डोर मॉडल की बहुत मांग नहीं है। इसलिए 5-डोर मॉडल को बेचा जाएगा। इसके अलावा केई कार और ग्लोबल एडिशन दोनों में 3-डोर मॉडल स्टैंडर्ड के रूप में 4WD सिस्टम के साथ पेश किया जाता है।

संबंधित खबरः Suzuki Jimny इटेलियन पुलिस के बेड़े में शामिल, भारत में भी होनी चाहिए?

5-डोर मॉडल को 4WD सिस्टम के बिना भी पेश किया जा सकता है ताकि इसकी प्राइस ज्यादा न हो। Mk4 Suzuki जिम्नी एक लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड है। कहा जा रहा है कि भारत में Maruti Jimny / 5-डोर्स Maruti Gypsy को साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा और यह मारूति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा पर उपलब्ध होगी।

Suzuki Jimny Sierra- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter