ये है 2021 Maruti Gypsy यानि 5-डोर Suzuki Jimny, जानें खूबियां

04/05/2020 - 13:58 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

इस साल के ऑटो एक्सपो में सुजुकी जिम्नी (Suzuki Jimny) सबसे प्रमुख आकर्षण में से एक थी और पिछले दो सालों से इस मिनी ऑफ-रोडर का इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में एमके 4 सुजुकी जिम्नी (Mk4 Suzuki Jimny) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि मूलरूप से डिजिटल अपग्रेड है। इस तस्वीर के आधार पर कहा जा सकता है कि ये कार ठीक वैसी ही है, जैसे मारुति जिप्सी (2021 Maruti Gypsy) यानि भारतीय सुजुकी जिम्नी (Suzuki Jimny) है।

2021 Maruti Gypsy 5 Door Suzuki Jimny F892

भारत में Mk2 Suzuki Jimny के 3-डोर एडिशन को संभवतः लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि इसका विस्तारित रूप यानि 5 डोर Mk4 Suzuki भी हमारे बाजार में उतारी जा सकती है। इसलिए व्यावहारिक रूप से इसमें बड़ा व्हीलबेस होगा, लेकिन तथ्य ये भी है इसकी लंबाई 4,000mm से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

प्राइस होगा फैक्टर

Suzuki Jimny Images Bims 2019 Interior Front Seats

कार की लंबाई 4,000mm तक रखने का कारण कम जीएसटी है, ताकि प्राइस कम रखकर लोगों को आकर्षित किया जा सके। हालांकि डिज़ाइन 3-डोर वर्जन जैसा ही होना चाहिए। इसके अलावा क्या मारुति सुजुकी भारत में अपनी स्थापित स्थिति का लाभ उठाने के लिए जिप्सी नाम का इस्तेमाल करेगी या ग्लोबल नाम Jimny w/o Sierra में स्विच करेगी? यह अभी तक कन्फर्म नहीं है।

संबंधित खबरः Suzuki Jimny Sierra का भारत में डेब्यू- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव [वीडियो़]

कंपनी ने 3-डोर एडिशन को विशेष रूप से 4WD ड्राइवट्रेन लेआउट में बनाया है जबकि 5-डोर एडिशन 2WD में पेश की जा सकती है। कंपनी 4x4 सिस्टम को हटा सकती है ताकि प्राइस को कम रखा जा सके और फ्यूल इकोनमी बेहतर हो। दरअसल भारत में किसी भी कार की सफलता को तय करने में प्राइस और फ्यूल इकोनमी बड़ा फैक्टर होता है।

पावर और लॉन्च डिटेल

2021 Maruti Gypsy 5 Door Suzuki Jimny Rear C992

हुड के तहत नई मारुति जिप्सी में K15B 1.5-लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जबकि इंटरनेशनल लेवल पर  M15 सुजुकी जिम्नी 3-डोर को K15B इंजन के साथ 6,000rpm पर 102ps और 4,000rpm पर 130nm टार्क के लिए तैयार किया गया है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ हो सकता है।

संबंधित खबरः Suzuki ने की नए प्रोडक्शन प्लांट की घोषणा, म्यांमार-भारत पर खास नज़र

पिछली रिपोर्टों के मुताबिक मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में कार को इस साल के फेस्टिव सीजन यानि नवंबर में लॉन्च करेगी। कार को NEXA डीलरशिप से बेचा जाएगा। आप मारुति सुजुकी की कारों की अन्य अपडेट और सभी फोर व्हीलर की हर अपडेट पाने के लिए इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) के साथ बने रहें।

[इमेज गैलरी: Medaka.5ch.net]

Suzuki Jimny की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी