Benelli 302R में होंगे कई दमदार फीचर्स, जल्द हटेगा पर्दा

इटालवी ब्रांड बेनेली (Benelli) जल्द ही अपने नए 300cc बाइक का अधिकारिक अनावरण कर सकती है। हाल ही में अपडेट की गई नई बेनेली 302आर (Benelli 302R) की पूरी डिटेल लीक हो गई है, जिससे पता चला है कि बाइक में कोई महत्वपूर्ण अपडेट नहीं किया गया है। फिलहाल भारतीय बाजार के लिए प्रोक्डक्ट पोर्टफोलियो में लिस्ट 302R एकमात्र बाइक है।

कंपनी ने इस बाइक को साल 2017 में देश में लॉन्च किया था और अपनी बड़ी बाइक जैसी दिखने और शानदार एक्जास्ट नोट के लिए काफी लोकप्रिय रही। बाइक प्रेमी अभी भी इस बाइक के बीएस6 वर्जन का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए कंपनी ने उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने का फैसला किया है।

इक्वीपमेंट और डिजाइन

लीक अपडेट से पता चला है कि ग्राहकों का इंतजान अब खत्म होगा और जल्द ही नई बाइक का अनावरण होगा। बेनेली ने नए 302R में ड्यूल-हेडलाइट सेटअप के साथ-साथ भारी फेयरिंग की है जो इसे नया लुक प्रदान करता है। कंपनी ने बाइक के साथ अतिरिक्त स्पोर्टीनेस के लिए ट्विन-बैरल साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी जोड़ा है।

संबंधित खबरः भारत में 2020 Benelli 302S जल्द लॉन्च होगी, जानिए खास अपडेट

इसी तरह स्प्लिट स्टेप-अप सीटिंग बाइक की सुंदरता को बढ़ाती है और आउट-डेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को नए 302R में पूरी तरह से डिजिटल यूनिट के साथ बदला जाएगा। नई बाइक के साथ नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं और साय़कल पार्ट को भी बाइक के आउटगोइंग मॉडल से आगे बढ़ाया जाएगा।

पावर और ब्रेकिंग

नई बेनेली 302 आर एक अपग्रेड 300 सीसी के पैरेलल-ट्विन, 8-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर ले सकती है और बीएस6 के अनुरूप होगी। अपग्रेड के कारण वजन 198 किलो से 210 किलो तक हो सकता है। बीएस4 मॉडल में 302R बाइक 38.26 PS की पावर और 26.5 Nm का टार्क जेनरेट करती है। इस तरह बीएस6 वर्जन में भी यही आउटपुट रेसियो रहने की उम्मीद है।

संबंधित खबरः Benelli Imperiale 400 की प्राइस में पहली बार वृद्धि, जानें डिटेल [वीडियो़]

सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में ये 41 मिमी USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक से लैस है, जबकि ब्रेकिंग डिपार्टमेंट में फ्रंट में ट्विन 260 एमएम पेटल डिस्क और रियर में सिंगल 240 एमएम पेटल डिस्क शामिल है। बाइक में बॉश डुअल-चैनल ABS भी है। जल्द ही कंपनी इस बाइक पर से पर्दा हटा सकती है।

Benelli 302R- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter