न्यू Nissan Kicks 2020 का वेरिएंट, कलर ऑप्शन और बुकिंग डिटेल

वैसे तो नई निसान किक्स (2020 Nissan Kicks) के बारे में पहले ही कई जानकारी लीक हो चुकी हैं, लेकिन अब इस आगामी कार के वेरिएंट, कलर ऑप्शन और बुकिंग डिटेल की जानकारी सामने आई है। इस नई एसयूवी को सात वेरिएंट और नौ कलर ऑप्शन में पेश किया आएगा।

Renault-Nissan-Mitsubishi Alliance और Daimler ने नई Nissan Kicks 2020 के लिए HR13 DDT टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को साथ में मिलकर डेवलप किया है। नई कार को नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने जा रहा है जो इस सगमेंट का सबसे शक्तिशाली इंजन होगा।

फीचर्स और कलर ऑप्शन

निसान (Nissan) नई किक्स (2020 Nissan Kicks) में दो नए फीचर्स को पेश करेगी, जिसका नाम रिमोट इंजन स्टार्ट (पहला-इन-सेगमेंट) और आइडल स्टार्ट-स्टॉप है। कार रिमोट इंजन स्टार्ट XV 1.3 पेट्रोल ऑटोमैटिक, XV प्रीमियम 1.3 पेट्रोल मैनुअल और XV प्रीमियम (O) 1.3 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जबकि आल 1.3 पेट्रोल इंजन वेरिएंट में आइडल स्टार्ट-स्टॉप को शामिल किया जाएगा।

संबंधित खबरः बीएस6 Nissan Kicks को मिलेगा पावरफुल इंजन, माइलेज और वेरिएंट

नई किक्स (2020 Nissan Kicks) को 6 सिंगल-टोन कलर और तीन डुअल-टोन कलर में पेश किया जाएगा, जिसमें पर्ल व्हाइट, ब्रॉन्ज़ ग्रे, ब्लेड सिल्वर, नाइट शेड, फायर रेड और डीप ब्लू पर्ल सिंगल-टोन ऑप्शन होंगे। गोमेद ब्लैक के साथ फायर रेड, गोमेद काले के साथ पर्ल व्हाइट और एम्बर ऑरेंज के साथ सिल्वर ग्रे ड्यूल टोन ऑप्शन होंगे।

वेरिएंट

  • XL 1.5 पेट्रोल मैनुअल
  • XV 1.5 पेट्रोल मैनुअल
  • XV 1.3 पेट्रोल मैनुअल
  • XV 1.3 पेट्रोल ऑटोमेटिक
  • XV प्रीमियम 1.3 पेट्रोल मैनुअल
  • XV प्रीमियम 1.3 पेट्रोल ऑटोमेटिक
  • XV प्रीमियम (O) 1.3 पेट्रोल मैनुअल

पावर ऑप्शन

निसान किक्स (Nissan Kicks) का बीएस6 वेरिएंट HR15 1.5-लीटर के H4K पेट्रोल इंजन (106 PS / 142 Nm) के साथ उपलब्ध होगी, जो 5-स्पीड MT के साथ होगी जबकि इसका दूसरा इंजन HR15 1.5-लीटर DDT पेट्रोल इंजन (156 PS / 254 Nm) 6-स्पीड एमटी या एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी के साथ उपलब्ध होगा।

संबंधित खबरः  मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से मुकाबले के लिए Nissan ला रही है ये नई SUV

1.5-लीटर पेट्रोल बीएस6 कॉन्फ़िगरेशन 14.1 किमी/लीटर की फ्यूल इकोनमी जबकि 1.3-लीटर पेट्रोल कॉन्फ़िगरेशन 16.3 किमी/लीटर का माइलेज देगी। इसके विपरीत आउटगोइंग किक्स (बीएस4) HR15 1.5-लीटर के H4K पेट्रोल इंजन (106 PS / 142 Nm) के साथ 5-स्पीड MT से जुड़ा था और 1.5-लीटर K9K dCi डीजल इंजन (110 PS / 240 Nm) और 6-स्पीड एमटी के साथ था। आउटगोइंग पेट्रोल की रेटिंग 14.23 किमी/लीटर जबकि डीजल की रेटिंग 19.39 किमी/लीटर और 20.45 किमी/लीटर थी।

प्राइस और मुकाबला

नई निसान किक्स की प्राइस  9.75-10.00 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच कहीं शुरू होने की संभावना है और प्री-बुकिंग 15 मई 2020 से शुरू होगी। भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोल (Kia Seltos), रेनो डस्टर (Renault Duster), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) जैसी हॉट कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा।

Nissan Kicks- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter