4 जून को होगा Toyota Fortuner फेसलिफ्ट का डेब्यू, जानिए डिटेल

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट (Toyota Fortuner facelift) को आधिकारिक तौर पर अनावरण होने के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner) की शुरूआत 4 जून 2020 को थाईलैंड में होगी।

इसके पहले इस एसयूवी की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें इसके डिजाइन और कई फीचर्स का पता चला है। ये मिड आकार की एसयूवी शॉर्प हेडलैम्प्स, इनलाइन एलईडी-टाइप वाले स्लिमर लेकिन बड़े रेडिएटर ग्रिल, नई लोअर एयर इनटेक और फ्रंट में नया बम्पर होगा। प्रोफाइल पर 20 इंच के नए 5-ट्विन-स्पोक एलॉय व्हील होंगे।

फीचर्स

इसी तरह रियर में आकर्षक शैली वाला एल-आकार का रिफ्लेक्टर/फॉग लाइट के साथ नया बम्पर होगा। कार के टेल लैंप को भी ट्विस्ट किया जाएगा। इतनी ही नहीं कार के इंटीरियर को भी अपग्रेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बाजार के अनुसार नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रेश लेदर अपहोल्स्ट्री और नए एलिमेंट शामिल हो सकते हैं। हालांकि कार का ओवरआल डिजाइन पहले मॉडल के समान ही होने की संभावना है।

संबंधित खबरः नई Toyota Fortuner (फेसलिफ्ट): डिजाइन, फीचर और लॉन्च डिटेल

रिपोर्टों में कहा गया है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर में मिड-लाइफ अपडेट के साथ एक ज्यादा पावर 1GD-FTV 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जबकि भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर को आउटगोइंग मॉडल की तरह ही इंजन के साथ पेश किया जाना चाहिए। हमारे बाजार में वर्तमान मॉडल 2TR-FE 2.7L पेट्रोल इंजन और 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। कहा जा रहा है नया इंजन ज्यादा पावरफल होगा।

भारत में होगी लॉन्च

आउटगोइंड मॉडल 177 PS की मैक्सिमम पावर और 420 Nm (6-स्पीड MT)/450 Nm (6-स्पीड AT के साथ) टॉर्क जेनरेट करती है। नई  टोयोटा फॉर्च्यूनर इस कैलेंडर वर्ष के अंत में भारतीय शोरूम में आ सकती है। लिहाजा इस कार के बारे में ज्यादा अपडेट पाने और अन्य फोर व्हीलर की न्यूज के लिए इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) के साथ बने रहें।

[इमेज सोर्स: kolesa.ru]

New Toyota Fortuner facelift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter