अब Ford EcoSport का भी होगा नया अवतार, सामने आई ये इम्पोर्टेंट डिटेल

फोर्ड इंडिया भारत में पहले से लोकप्रिय हो चुकी फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) की नई जेनरेशन पर कार्य कर रही है। यह एसयूवी एक बार फिर से भारत के लिए डेवलप हो रही है और इसके पहले यह साल 2016 में डेवलप हो चुकी है। रिपोर्ट को मुताबिक Ford EcoSport फोर्ड मस्टैंग पर बेस्ड होगी।

बताय़ा जा रहा है कि कंपनी की ओर से नई Ford EcoSport को Ford BX775 का कोडनेम दिया गया है और इसे ब्राजील में करना शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट बता रही है कि इस एसयूवी से साल 2021 के लास्ट तक खुलासा कर दिया जाएगा। बताया जा रहै कि नई इकोस्पोर्ट अधिक क्रॉसओवर और कम एसयूवी होगी।

डिजाइन

वर्तमान में Ford Ka (Ford Figo) की बॉडी का इस्तेमाल टेस्टिंग के लिए किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नई इकोस्पोर्ट फोर्ड मस्टैंग मच-ई के प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी की याद दिलाने वाली है। जैसा कि यहां दिखाई गई रेंडरिंग में दर्शाया गया है, यह समान अनुपात के साथ अधिक हंच और स्पोर्टियर दिखने वाला है।

यह भी पढ़ेः Ford Mustang Mach-E इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, 483 किमी क होगी रेंज

व्हीलबेस को 2.6 मीटर तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि में 2.5-मीटर है। इससे कार के केबिन में बढ़ोतरी होगा। वर्तमान मॉडल की तुलना में पुन: डिज़ाइन किए गए मॉडल की ऊंचाई कम होगी, और इसलिए, हेडरूम से समझौता किया जा सकता है। बूट स्पेस 400 लीटर होगी, जो पुराने मॉडल (352 लीटर) पर एक और सुधार होगा।

इंटीरियर

इंटीरियर में  ऑल-न्यू मॉडल Ford के SYNC 4 इंफोटेनमेंट सिस्टम को AI के साथ पैक करेगा और साथ ही नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा। ड्रैगन इंजन परिवार से 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को ले जाया जाएगा। हालांकि इंडियन स्पेक Ford EcoSport ब्राज़ील स्पेक एसयूवी के विपरीत हो सकता है, और कंपनी इस एसयूवी की तरह दिखाने की कोशिश भी कर सकता है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter