Auto Expo 2020 में लॉन्च होंगे Piaggio के दो नए प्रोडक्ट, जानें डिटेल

पियागियो इंडिया (Piaggio India) फरवरी साल 2020 में भारत में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में अपने दो नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से एक मोटरसाइकिल और दूसरी एक ऑटोमेटिक स्कूटर होगी।

बता दें कि इस इटेलियन निर्माता ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी एक एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल (Aprilia RS 150) को प्रदर्शित किया था। हालांकि यही प्रोडक्ट लॉन्च होगा?इसे लेकर कंपनी के एक अधिकारी कहा कि कंपनी की प्राथमिकता में बीएस-6 अपडेशन के लिए मौजूदा पोर्टफोलियो को बैकबर्नर में रखा गया है।

कंपनी ने कहा है कि Aprilia भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी जिसका इंजन 150 cc और 250 cc के बीच होगा। इसके अलावा Aprilia ने हाल ही में चीन में GPR 250 का खुलासा किया है। इस तरह GPR 250 भारत के लिए एकदम सही हो सकता है।

पावर स्पेसिफिकेशन

देखा जाए तो भारत में किफायती बाइक्स की काफी डिमांड है। इसलिए क्वार्टर लीटर बाइक पियाजियो के लिए मुख्य आधार बन सकती है। Aprilia GPR 250 एक 249.2cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 26.5 PS की पावर और 22 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

इस बाइक के स्पेक्स Suzuki Gixxer SF 250 की तरह है और वजन 150 किलो है। Aprilia के इंजीनियर इसे और अधिक आक्रामक बनाने के लिए पावर को और भी बेहतर बना सकते हैं।

ऑटोमैटिक स्कूटर की होगी शुरूआत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Piaggio इंडिया ऑटोमैटिक स्कूटर की एक फैमिली की शुरूआत करेगी। माना जा रहा है कि यह स्कूटर दो इंजन 125cc और 160cc में रिटेल होगी और प्राइस किफायती होगी। इस तरह नई रेंज विशेष रूप से दिलचस्प होगी, क्योंकि Vespa स्कूटरों की वर्तमान रेंज प्रीमियम पेशकश के रूप में पहले से ही है।

बता दें कि भारत में Piaggio की क्वांटिटी अप्रैल 2019 से अक्टूबर 2019 के बीच केवल स्कूटर की केवल 43,445 (Vespa और Aprilia दोनों) यूनिट ही रही। पिछले साल की तुलना में कंपनी ने भारत में 17% से अधिक की गिरावट देखी। ऐसे में कंपनी उम्मीद कर रही है कि आने वाले उसके नए प्रोडक्ट कंपनी की सेल्स को बढ़ावा देने में कामयाब होगी।

[सोर्स: bikewale.com]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter