Renault Duster Turbo भारत में Mercedes-Benz के इंजन के साथ होगी लॉन्च

भारत में लोकप्रिय एसयूवी रेनो डस्टर (Renault Duster) अब एक नया पेट्रोल इंजन प्राप्त करने के लिए तैयार है, जो कि Mercedes-Benz मॉडल से लिया गया है। यह इंजन ए-क्लास, बी-क्लास, ए-क्लास सेडान, सीएलए, सीएलए शूटिंग ब्रेक, जीएलए और जीएलबी में देखा जा सकता है।

दरअसल Renault Duster को HR13 1.3L TCe टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे Renault-Nissan-Mitsubishi Alliance और Daimler ने मिलकर डेवलप किया है। रेनो हाल ही में इस इंजन के साथ नई डस्टर को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया है।

अन्य ऑप्शन

इसके अलावा Renault Duster को 1.5 लीटर H4K को नेचुरल एस्पिरेटेड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (106 PS / 142 Nm) को BS-VI में अपग्रेड किया जाएगा। हालाँकि 1.5 लीटर dCi टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर डीजल इंजन जो कि 85 PS / 200 Nm और 110 PS / 245 Nm एडिशन में पेश किया जाता है। उसे यह अपग्रेड नहीं प्राप्त होगा।

संबंधित खबरः Renault Zoe इलेक्ट्रिक कार (2021 में लॉन्च) – ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

इसके विपरीत Renault Duster 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी ने सबसे पहले दिसंबर 2017 में Renault Scenic और Renault Grand Scenic को पेश किया गया था, 1.3L TCe इंजन अब कई अन्य Renault मॉडल के साथ-साथ उपरोक्त सभी मर्सिडीज-बेंज मॉडल को भी पॉवर देता है।

डाउनसाइज़ किया गया एडिशन भी होगा पेश

उपर्युक्त इंजन 115 PS से 160 PS तक की पावर रेटिंग देने के लिए स्पेन के वलाडोलिड में रेनो फैक्ट्री में तैय़ार किया गया है। इसी तरह भारत में डेवलप हुई डस्टर 1.3L TCe इंजन को 156 PS और 250 Nm का टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है, जो कि बीएस6 के अनुरूप है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT के साथ उपलब्ध होगा।

संबंधित खबरः Renault Triber बीएस6 में हुई अपग्रेड, 4.99 लाख की प्राइस में लॉन्च

बता दें कि रेनो ने ट्राइबर में भी HR13 इंजन के डाउनसाइज़ किए गए एडिशन को पेश करने की योजना बनाई है। इसके अलावा एचबीसी सब-4 मीटर एसयूवी में भी इसे पेश करने की योजना है। यह इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर यूनिट है और पहले से ही इंटरनेशनल लेवल पर विभिन्न एलायंस मॉडल में उपलब्ध है।

Renault Duster Turbo- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter