ऑटोमेटिक वेरिएंट में Renault Triber हुई लॉन्च, प्राइस 6.18 लाख रूपए

रेनो इंडिया (Renault India) ने भारत में रेनो ट्राइबर (Renault Triber AMT) एएमटी वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 6.18 लाख (एक्स-सोरूम) से शुरू होती हैं। कंपनी की ओर से Renault Triber की AMT में गियर को मैन्युअल रूप से शिफ्ट करने का ऑप्शन साथ में कार की खरीद पर दिया जा रहा है।

कंपनी रेनो ट्राइबर (Renault Triber) को RXE, RXL, TXT और RXZ ट्रिम्स में उपलब्ध करा करही है। इनमें RXL, TXT और RXZ ट्रिम्स में नए 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन उपलब्ध है, जिसके कारण इस एमपीवी की प्राइस में 40,000 रूपए की वृद्धि हुई है। नीचे आप के विभिन्न वेरिएंट की प्राइस देख सकते हैः

ऑटोमेटिक वेरिएंट

  • RXL- 6,18,000 रूपए
  • RXT-  6,68,000 रूपए
  • RXZ- 7,22,000 रूपए

मैनुअल वेरिएंट

  • RXE- 4,99,000 रूपए
  • RXL- 5,78,000 रूपए
  • RXT- 6,28,000 रूपए
  • RXZ- 6,82,000 रूपए

फीचर्स और डाइमेंशन

डाइमेंशन में रेनो ट्राइबर (Renault Triber) की लंबाई 3,990mm, चौड़ाई 1,739mm और ऊंचाई 1,643mm है, जबकि कार का व्हीलबेस 2,636mm और 182mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। कंपनी इसके साथ 84 लीटर का बूट स्पेस प्रदान कर रही है, जिसे दूसरे और तीसरे रो के सीटों को मोड़कर 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

संबंधित खबरः 18 मई 2020 को Renault Triber का ऑटोमेटिक वेरिएंट होगा लॉन्च

फीचर्स की बात करें तो ट्राइबर प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, 14-इंच के अलॉय व्हील, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto और पैसिव कीलेस एंट्री जैसी ट्रेंडी खासियत से लैस हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

नई रेनो ट्राइबर (Renault Triber) का ’s Easy-R ’ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन एक 5-स्पीड है और यह एक ट्रेडिशनल यूनिट है। इसमें रेनो क्विड (Renault Kwid) की तरह रोटरी डायल नहीं है और हैचबैक के विपरीत 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन मैनुअल शिफ्ट्स में स्विच करने का ऑप्शन मिल रहा है।

संबंधित खबरः Renault Triber बीएस6 में हुई अपग्रेड, 4.99 लाख की प्राइस में लॉन्च

इस सात सीटर MPV को पॉवर देने के लिए BR10 1.0-लीटर के ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो नेचुरल एस्पिरेटेड तीन सिलेंडर मिल से 6,250rpm पर 72ps की मैक्सिमम पावर और 3,500rpm पर 96nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।

Renault Triber AMT- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter