18 मई 2020 को Renault Triber का ऑटोमेटिक वेरिएंट होगा लॉन्च

फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में डेब्यू करने वाली रेनो ट्राइबर एएमटी (Renault Triber AMT) की जल्द ही भारत में बिक्री शुरू होने वाली है और एक लीक हुए डॉक्यूमेंट के आधार पर दावा किया जा रहा है कि रेनो (Renault) अपने इस मॉडल को 18 मई 2020 को भारत में लॉन्च करेगी।

आपको बता दें कि भारत में रेनो ट्राइबर (Renault Triber) ग्राहकों के लिए RXE, RXL, RXT और RXZ। के चार ग्रेड में उपलब्ध है और कंपनी RXL, RXT और RXZ ग्रेड को ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन देगी। प्राइस की बात करें तो RXL ट्रिम में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ट्राइबर की शोरूम प्राइस 5.78 लाख है।

संभावित प्राइस और पावर

इसलिए ट्राइबर एएमटी (Triber AMT) की प्राइस 6.10 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) के आसपास शुरू हो सकती हैं। कहने का अर्थ है कि एएमटी कॉन्फ़िगरेशन लगभग 30,000 रूपए तक महंगी हो सकती है। एक्सपो में कार को ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया था, लेकिन क्या यह डुअल-टोन पेंट स्कीम के पेश होगी, फिलहाल अभी इसकी कोई सूचना नहीं है।

संबंधित खबरः Renault Triber बीएस6 में हुई अपग्रेड, 4.99 लाख की प्राइस में लॉन्च

नई रेनो ट्राइबर (Renault Triber) को पावर देने के लिए BR10 1.0-लीटर ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है और बीएस6 नार्म्स के साथ ये तीन-सिलेंडर इंजन के साथ है। यह इंजन 6,250rpm पर 72ps पीएस की अधिकतम पावर और 3,500rpm पर 96nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन 5-स्पीड यूनिट है।

ट्रेडिशनल गियर लीवर मिलेगा

Renault Triber AMT

इसी तरह 18 तारीख को लॉन्च होने जा रही ट्राइबर (Triber) ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन भी 5-स्पीड यूनिट के साथ होगी, जहां रेनो क्विड एएमटी (Renault Kwid AMT) के विपरीत इस कार में डैशबोर्ड-माउंटेड रोटरी गियर की बजाय ट्रेडिशनल गियर लीवर मिलेगा। हालांकि, ऑटोमेटिक हैचबैक के विपरीत, ऑटोमेटिक एमपीवी में मैनुअल मोड होगा जो ड्राइवर को ज़रूरत पड़ने पर गियरशिफ्ट को संभालने की अनुमति देगा।

[सोर्स: Team-bhp.com]

Renault Triber AMT- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter