Royal Enfield 650 ट्विन्स शोरूम के एक्सक्लूसिव ज़ोन में होगी डिस्प्ले

इन दिनों Royal Enfield अपने शोरूम के मेकओवर में लगा हुआ है। इन शोरूम में Interceptor ITN 650 और Continental GT 650 बाइक के लिए एक्सक्लूसिव ज़ोन बनाया जा रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी देशभर के शोरूम को मेकओवर दे रही है। नए शोरूम के लेआउट में इन दोनों बाइक्स के लिए एक खास जगह बनाई जा रही है। इस खास जगह में सिर्फ इन दोनों बाइक्स को डिस्प्ले के लिए रखा जाएगा। इस बाइक के साथ कंपनी मॉडल स्पेसिफिक एक्सेसरीज भी मुहैया कराएगी। ऐसा ग्राहकों को प्रीमियम एक यूनिक बाइंग एक्सपीरिएंस देने के लिए किया जा रहा है।

पढ़ें : Royal Enfield की ये 5 बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च, जानें खूबियां

Royal Enfield जल्द ही Interceptor INT 650 और Continental GT 650 की कीमतों में भी इज़ाफा करने वाली है। लॉन्च से लेकर अब तक इन दोनों बाइक्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन, जल्द ही इनकी कीमतों में बदलाव किया जाने वाला है। खबर है कि Royal Enfield जल्द ही Interceptor INT 650 और Continental GT 650 की कीमतों में भी इज़ाफा करने जा रही है।खबर है कि इन दोनों बाइक्स की कीमतों में करीब 20,000 रुपये का इज़ाफा किया जा सकता है। इज़ाफे के बाद Royal Enfield Inteceptor INT 650 की एक्स-शोरूम कीमत 2.65 लाख रुपये से बढ़कर 2.85 लाख रुपये हो जाएगी। वहीं, Continental 650 GT की एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये से बढ़कर 2.70 लाख रुपये हो जाएगी।

एक नज़र इन दोनों बाइक्स की नई कीमतों पर :-

            मॉडल         पुरानी कीमत     नई अनुमानित कीमत
Interceptor INT 650 Standard 2,50,000 रुपये 2,70,000 रुपये
Interceptor INT 650 Custom 2,57,000 रुपये 2,77,000 रुपये
Interceptor INT 650 Chrome 2,70,000 रुपये 2,90,000 रुपये
Continental GT Standard 2,65,000 रुपये 2,85,000 रुपये
Continental GT Custom 2,72,000 रुपये 2,92,000 रुपये
Continental GT Chrome 2,85,000 रुपये 3,05,000 रुपये

इंजन स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield की इन दोनों बाइक्स में 648 सीसी, पैरालल-ट्विन सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन लगा है जिसे फ्यूल इंजेक्शन टेकनोलॉजी से लैस किया गया है। ये इंजन 47 बीएचपी का पावर और 52Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट/स्लिपर क्लच लगाया गया है।

इन दोनों बाइक्स के ब्रेकिंग सेटअप और सस्पेंशन हार्डवेयर एक जैसे ही हैं। सेफ्टी के लिए दोनों ही बाइक्स को डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है। रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स को लॉन्च के बाद से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऑफ-रोडिंग पसंद करने वाले राइडर्स इन बाइक्स में अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter