महंगी होंगी Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650

एक रिपोर्ट के मुताबिक खबर आई है कि जल्द ही Royal Enfield Interceptoor 650 और Continental GT 650 की कीमतों में इज़ाफा किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दोनों 650 ट्विन बाइक की कीमत में 20,000 रुपये तक का इज़ाफा किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस खबर पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगाई गई है।

इन दोनों बाइक्स को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। ये भारत की सबसे सस्ती 650 सीसी मोटरसाइकिल है। फिलहाल, Royal Enfield Interceptor 650 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये है। वहीं, Royal Enfield Continental GT 650 की एक्स-शोरूम कीमत 2.65 लाख रुपये से शुरू होती है। अगर इन दोनों बाइक्स की कीमतों में 20,000 रुपये का इज़ाफा होता है तो Interceptor 650 की शुरुआती कीमत 2.70 लाख रुपये और Continental GT 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये हो जाएगी।

नई अनुमानित कीमत :-

मॉडल पुरानी कीमत नई अनुमानित कीमत
Interceptor INT 650 Standard 2,50,000 रुपये 2,70,000 रुपये
Interceptor INT 650 Custom 2,57,000 रुपये 2,77,000 रुपये
Interceptor INT 650 Chrome 2,70,000 रुपये 2,90,000 रुपये
Continental GT Standard 2,65,000 रुपये 2,85,000 रुपये
Continental GT Custom 2,72,000 रुपये 2,92,000 रुपये
Continental GT Chrome 2,85,000 रुपये 3,05,000 रुपये

बिक्री के मामले में भी दोनों ही बाइक अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। Royal Enfield की इन दोनों बाइक पर 3-5 महीनों का वेटिंग चल रहा है। अप्रैल 2019 तक इन दोनों बाइक्स के करीब 7,182 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

Royal Enfield की ये दो 650 ट्विन बाइक ग्लोबल प्रोडक्ट्स हैं। इनकी बिक्री भारत के अलावा यूएस, यूके, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी हो रही है। आयशर मोटर्स के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगले 8-10 साल में हमें उम्मीद है कि ग्लोबल मार्केट में हम 1 मिलियन यूनिट्स की बिक्री करेंगे।

कंपनी जल्द ही थाईलैंड में निर्मित प्लांट में काम शुरू करने वाली है। इस प्लांट में भारत से सीकेडी किट को असेंबल करने का काम किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 650 ट्विन बाइक्स को ब्राजील के मार्केट में भी बेचने का मन बना रही है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Interceptor 650 और Continental 650 में नया 648 सीसी, पैरालल-ट्विन सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन लगा है जो 47 बीएचपी का अधिकतम पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 :- जानें बाइक्स की खासियत तस्वीरों में

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter