भारत की सड़कों पर दौड़ेगी Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक

26/11/2019 - 08:06 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

Royal Enfield नाम सुनते ही बाइक प्रेमियों के जेहन में एक शानदार तस्वीर उभरती है। अगर भविष्य़ में सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस लोकप्रिय ब्रांड की इलेक्ट्रिक बाइक भी भारत की सड़कों पर दौड़ेगी। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक भी भारत में दस्तक देगी और कंपनी इसे डेवलप करने की योजना बना रही है।

Royal Enfield Himalayanrock Red Front Three Quarte

इसे लेकर रॉयल एनफील्ड के सीईओ विनोद दासारी ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से की गई बातचीत में खुलासा किया है कि Royal Enfield ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम शुरू कर दिया है और कंपनी अपनी आय का एक हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को देखते हुए खर्च करना चाहती है।

अप्रैल में भी दिए थे संकेत

Royal Enfield Himalayan Ft 411 Front Wheel Close U

आपको याद दिला दें कि अप्रैल 2019 में, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने INR 700 करोड़ के निवेश की घोषणा की थी। कंपनी की ओर से इस राशि का इस्तेमाल नए प्लेटफार्म्स और प्रोडक्ट के डेवलपमेंट के लिए किया जाना था। साथ ही कंपनी तमिलनाडु में वल्लम वडगल संयंत्र के टेक्नोलॉजी सेंटर और स्टेज -2 के निर्माण को पूरा करने की बात कही थी।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने इस वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 2019-20) में 9.5 लाख यूनिट के प्रोडक्शन की योजना की घोषणा की थी। हालांकि, अक्टूबर तक, कंपनी का वॉल्यूम आर्थिक मंदी के कारण केवल 4,22,142 यूनिट ही रह गई है। इसके विपरीत वित्त वर्ष 2018-19 में वॉल्यूम 8,22,724 यूनिट तक था।

इनकी वजह से बनी मार्केट लीडर

Royal Enfield Classic 500 Lagoon Right Side At 201

Royal Enfield के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इन दिनों कई शानदार और लोकप्रय बाइक की भरमार है, जिसमें Classic और Thunderbird जैसी रेट्रो-स्टाइल वाली सिंगल-सिलिंडर बाइक्स हैं। ये सभी बाइक्स 350 cc और 500 cc इंजन के साथ हैं, जबकि 411cc का एडवेंचर-ओरिएंटेड Royal Enfield Himalayan सिंगल-सिलिंडर और प्रीमियम सेगमेंट में Continental GT 650 और Interceptor 650 पैकेज को और भी आकर्षक बनाती है।

ऐसे में अगर Royal Enfield के बेड़े में इलेक्ट्रिक बाइक शामिल होती है तो यह न केवल ग्राहकों के लिए अन्य बेहतर ऑप्शन होगा, बल्कि यह भी तय हो जाएगा कि Royal Enfield भविष्य को देखते हुए खुद को अपडेट करने का भी कार्य कर रही है।

Royal Enfield Electra की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी