रॉयल एनफील्ड INT 650 और GT 650 की प्राइस में इजाफा, देखें लिस्ट

लोकप्रिय बाइक निर्माता Royal Enfield ने Interceptor INT 650 और Continental GT 650 की प्राइस को अपडेट किया है। कंपनी ने इन दोनों की प्राइस को बढ़ा दिया है। हालांकि बढ़ी हुई प्राइस अभी कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट नहीं की गई है, लेकिन यह 650 ट्विन्स पर पहले से ही लागू हैं।

आप नीचे दी जा रही इस लिस्ट में नई और पुरानी दोनो प्राइस (एक्स-शोरूम मुंबई) को देख सकते हैं—

उपर्युक्त लिस्ट से पता चलता है प्राइस में बदलाव 5,012 रूपए (इंटरसेप्टर INT 650 स्टैंडर्ड के लिए) से लेकर 5,712 रूपए (कॉन्टिनेंटल GT 650 क्रोम के लिए) तक है। हालांकि प्राइस हाइक के बाद भी रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स डियन मार्केट में 650cc की सबसे सस्ती बाइक्स हैं।

यह भी पढ़ेः 2020 Royal Enfield Classic इंस्ट्रूमेंट कंसोल का खुलासा, इस खास फीचर से होगी अपडेट

CFMoto 650NK को रॉयल एनफील्ड का निकटतम कंपटीटर माना जा सकता है, जिसकी शो-रूम प्राइस 3.99 लाख रूपए है। फिलहाल चेन्नई बेस्ड यह ब्रांड अब कम बिक्री से जूझ रहा है। जुलाई और अगस्त में कंपनी की बिक्री में करीब 22 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है।

हालाँकि एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.. जिसकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं—

रॉयल एनफील्ड भारत के बाहर अपना दूसरा असेंबली प्लांट (पहली बार थाईलैंड में) खोलने की योजना बना रहा है। यह सुविधा ब्राजील में स्थापित की जाएगी। कंपनी 650 ट्विन्स के बीएस-6 वेरिएंट की भी टेस्टिंग कर रहा है।

पावर और इंजन

परफार्मेंस का विवरण इस वक्त सामने नहीं आ पाया हैं, लेकिन पावर और टॉर्क के आंकड़ों में ज्यादा अंतर होने की उम्मीद नहीं है। बीएस- IV रेंज की बाइक 648 सीसी एयर एंड ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलिंडर एसओएचसी, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर से 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर और 5,250 आरपीएम पर 52 एनएम के टॉर्क को जेनरेट कर सकता है।

यह भी पढ़ेः Royal Enfield की सेल्स में 24% की गिरावट, लेकिन इस सेगमेंट ने दर्ज की 124% की बढ़त

हालांकि एक कॉपीराइट मामले के कारण बीएस-6 इंजन के लॉन्च होने में देर हो सकता है। अमेरिका से संबधित नई दिल्ली की एक कंपनी ने रॉयल एनफील्ड पर मुकदमा दायर किया है।

Royal Enfield Interceptor 650- यहां देखें इस बाइक की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter