1 मार्च से Skoda Octavia RS245 की बुकिंग शुरू, हवा से करती है बात

स्कोडा ने Skoda Octavia RS245 की बुकिंग के लिए घोषणा कर दी है। अब इस कार की बुकिंग 01 मार्च 2020, दोपहर 12.00 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके पहले कंपनी ने स्कोडा ऑक्टाविया आरएस 245 को हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया था, जिसकी प्राइस 35.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू है।

स्कोडा ने यह स्पष्ट किया है कि ये कार भारत में केवल 200 यूनिट में ही उपलब्ध हो सकेगी। ऐसे में कार को इच्छुक ग्राहक 1 लाख की टोकन राशि देकर बुक करा सकते हैं और अपने लिए इस लक्जरी की 1 यूनिट रिजर्व कर सकते हैं। सेंटर कंसोल पर वीआरएस बटन से इंजन, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेंन्स और स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम को एडजस्ट किया जा सकता है।

इंटीरियर और एक्सटीरियर

नई Skoda Octavia RS245 भारत में पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें रैली ग्रीन, रेस ब्लू, कॉर्रिडा रेड, मैजिक ब्लैक और कैंडी व्हाइट शामिल हैं। यह कार इंटारियर में 8-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लैस है, जो एप्पल कारप्ले, एन्ड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

संबंधित खबरः नई Skoda Kodiaq पेट्रोल एसयूवी- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

साथ ही डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर सीट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी हैं। इसी तरह एक्सटियर में बहुत सी जगहों पर ब्लैक रंग का इस्तेमाल हुआ है। एयर-इनलेट, ग्रिल, ओआरवीएम, स्पॉइलर और टेलपाइप के साथ-साथ क्वाड एलईडी हेडलाइट और 18-इंच के एलॉय व्हील कार के अच्छा लुक देते हैं।

पावर आउटपुट

पावर आउटपुट की बात करें तो स्कोडा ऑक्टाविया आरएस 245 के इंजन की बात करें तो इस कार में 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि 242 बीएचपी की मैक्सिमम म पॉवर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ है।

संबंधित खबरः भारत में Skoda Vision IN एसयूवी से हटा पर्दा, कब होगी लॉन्च? [वीडियो]

कंपनी का दावा है कि यह कार 6.6 सेकेंड में 0-100 किमी की रफ्तार हासिल कर लेती है। इस कार की मैक्सिममस्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है, जबकि सेफ्टी फीचर्स में 9 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, मकेनिकल ब्रेक असिस्ट, मल्टी कोलिजन ब्रेक, हाईड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट, एंटी स्लिप रेगुलेशन और इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेन्शियल लॉक आदि शामिल है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter