Triumph Scrambler 1200 : 23 मई को देगी दस्तक देगी ये सुपरबाइक

Triumph Motorcycle भारत में अपनी नई बाइक Scrambler 1200 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Triumph Scrambler 1200 को 23 मई को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक का सीधा मुकाबला BMW R Nine T और Ducati Scrambler 1200 से होगा।

ग्लोबल मार्केट की तरह ही भारत में भी Triumph Scrambler 1200 के सिर्फ XC वेरिएंट को ही लॉन्च किया जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट में ट्रायंफ स्क्रैंबलर 1200 दो वेरिएंट में है जिसमें XC (बेस) और XE (टॉप) शामिल है। फिलहाल, भारत में सिर्फ XC वेरिएंट उपलब्ध होगा। बाद में ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए XE वेरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है।

Triumph Scrambler 1200

Triumph Scrambler 1200 - इंजन स्पेसिफिकेशन

Triumph Scrambler 1200 में पांच राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिन्हें रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और राइडर-कस्टमाज़ेबल नाम दिया गया है। इस बाइक में 1200 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, 8-वॉल्व, SOHC, 270 डिग्री कैंक एंगल पैरालल ट्विन इंजन लगा है जो 89hp का पावर और 110Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

बाइक में Brembo M50-4-पिस्टन रेडियल मोनोब्लॉक कैलिपर्स के साथख 320mm Brembo डिस्क अपफ्रंट और Brembo 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 255mm डिस्क ब्रेक लगाया गया है। साथ ही इसमें स्विचेबल एबीएस, स्लिप/असिस्ट क्लच और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Triumph Scrambler 1200 - फीचर्स

बाइक में ऑफ-रोडिंग की भी खासियत है इसलिए इसमें 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील लगाया गया है। इस व्हील में ट्यूबलेस टायर लगा होगा। साथ ही बेश प्लेट और लंबा एग्जहॉस्ट लैंप भी लगा होगा

बाइक में ट्रायंफ सेकेंड-जेनेरेशन टीएफटी स्क्रीन, फुल-एलईडी लाइटिंग, कीलेस इग्निशन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स भी होंगे। ग्राहक इस बाइक को कस्टमाइज भी करा सकते हैं। बाइक के लिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन और म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मॉड्यूल, इंटिग्रेटेड गो-प्रो कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हीटेड ग्रिप्स जैसे एक्सेसरीज भी मुहैया कराए जाएंगे।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter