2019 Triumph Scrambler 1200 XC भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

29/05/2019 - 09:39 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने 2019 Triumph Scrambler 1200 XC के भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपये रखी गई है। ये विश्व की पहली बाइक है जिसमें इंटिग्रेटेड गो प्रो कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है।

Triumph Scrambler 1200 Xc New
Triumph Scrambler 1200 XC

इंजन स्पेसिफिकेशन

Triumph Scrambler 1200 XC में 1200 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, 270 डिग्री पैरालल ट्विन इंजन लगा है। ये इंजन 90 PS का अधिकतम पावर और 110Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। पावर के मामले में ये बाइक Bonneville T120 के मुकाबले 12.5 फीसदी और 2019 Street Scrambler से 38 फीसदी ज्यादा पावरफुल है। वहीं, टॉर्क की बात करें तो ये बाइक Street Scrambler के मुकाबले 37.5 फीसदी ज्यादा टॉर्क देती है।

फीचर्स

2019 Triumph Scrambler 1200 XC में पांच राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिन्हें - रोड, रेन, ऑफ-रोड और राइडर (कस्टमाइज़ेबल) नाम दिया गया है। ये राइडिंग मोड ना सिर्फ इंजन की मैपिंग में बदलाव करते हैं बल्कि एबीएस सेटिंग में भी बदलाव करते हैं। साथ ही बाइक में कैटगरी फर्स्ट 21-इंच फ्रंट ट्यूबलेस टायर, राइड-बाय-वायर, ब्रेम्बो एम50 मोनोब्लॉक कैलिपर्स और कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन फीचर्स दिए गए हैं।

Triumph Scrambler 1200 Xc New 2
Triumph Scrambler 1200 XC

इस बाइक में शोवा-मेड 45mm अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क लगाया गया है। ये ट्रायंफ की पहली बाइक है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ फोन और म्यूजिक ऑपरेशन फीचर भी दिया गया है।

इस बाइक का सर्विस इंटर्वल करीब 16,000 किलोमीटर का है। इससे ज़ाहिर होता है कि ये इसकी ओवरऑल राइडिंग कॉस्ट कम होगी। ये बाइक भारत में दो कलर ऑप्शन - जेट ब्लैक/मैट ब्लैक और खाकी ग्रीन/ब्रूकलैंड्स ग्रीन में उपलब्ध होगी।

Triumph Motorcycle की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी