TVS Jupiter Classic (बीएस-6) INR 67,911 में लॉन्च, 15% ज्यादा माइलेज

TVS ने अपने लोकप्रिय जुपिटर क्लासिक (TVS Jupiter Classic) के बीएस-6 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर अपने पिछले मॉडल की अपेक्षा 15% ज्यादा माइलेज देगा। नई टीवीएस जुपिटर क्लासिक (TVS Jupiter Classic) बीएस-6 की कीमत INR 67,911 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह प्राइस पिछले मॉडल से INR 7,921 ज्यादा है।

कंपनी ने इंजन में काफी बदलाव किया है और जुपिटर फैमिली में फ्यूल-इंजेक्शन को पेश किया है। यह फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी नई 2020 TVS Apache RTR 160 4V और 2020 TVS Apache RTR 200 4V के रेस-ट्यून फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम से अलग है।

फीचर

फ्यूल-इंजेक्शन के अलावा, TVS ने राइडर के फोन को स्टोर करने के लिए क्यूबिक होल के साथ फ्रंट पैनल में USB चार्जिंग भी पेश की है। टीवीएस जुपिटर क्लासिक की अन्य विशेषताओं में एक ड्यूल-टोन सीट और राइडर के लिए रियर बैकरेस्ट के साथ पिलियन ग्रैब रेल शामिल है। फ्रंट यबनिट को बदला गया है।

इसे भी पढ़ेः TVS Jupiter Grande (न्यू vs ओल्ड): कौन सा मॉडल सबसे बेहतर?

TVS ने TVS जुपिटर क्लासिक बीएस-6 में एक नए Indi Blue कलर ऑप्शन जोड़ा है, जबकि सनलाइट आइवरी और ऑटम ब्राउन के पहले से उपलब्ध कलर ऑप्शन बिक्री पर जारी रहेंगे। TVS ने अक्टूबर 2019 में जुपिटर की 74,560 यूनिट की बिक्री की, जबकि अप्रैल से अक्टूबर 2019 के बीच, 4,27,224 नए ग्राहक स्कूटर से जुड़े।

पावर

कंपनी ने स्कूटर के परफार्मेंस का खुलासा नहीं किया है। इसके विपरीत आउटगोइंग मॉडल बीएस-4 कंप्लेंट 109.7cc  के इंजन से 8ps की पावर और 8.4nm का टार्क जेनरेट करता है। इस तरह हम उम्मीद करते हैं कि नए मॉडल की पावर थोड़ा बहुत कम हो सकती है।

TVS Jupiter- यहां देकें इस स्कूटर की कुछ और शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter