आगामी Royal Enfield पहली बार इस दमदार फीचर्स से होगी लैस

चेन्नई बेस्ड बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक में साधारण प्रोडक्शन और इलेक्ट्रिकल्स होते हैं। इनके इक्वीपमेंट क्लस्टर नेक्ड और आमतौर पर स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज से लैस होते हैं। यहां कंपनी के टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) और कॉन्टिंनेंटल650 (Royal Enfield Continental GT 650) वॉच भी नहीं है।

[प्रतीकात्मक तस्वीर- Royal Enfield twin 650]
 

हालांकि अब अच्छी खबर है और कंपनी भविष्य में बहुत सारी चीजें बदल सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब अपनी बाइक्स के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन को पेशकश करने की योजना बना रही है। फिलहाल अभी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) दो से तीन नई बाइक्स पेश करने जा रही है और संभव है इन फीचर्स को नई बाइक के साथ पेश किया जाएगा।

नई Meteor 350 में संभावना

इस तरह ग्राहक अपने स्मार्टफ़ोन को ब्लूटूथ के माध्यम से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से कनेक्ट कर पाएंगे और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन से लाभान्वित होंगे। कंपनी अन्य ब्लूटूथ से संबंधित फ़ंक्शन जैसे कॉल का जवाब देना, म्यूजिक को चेंज करना आदि भी शामिल हो सकता है। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की ओर से भी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

संबंधित खबरः Royal Enfield Meteor 350 की प्राइस लॉन्च से पहले लीक, जल्द होगी एन्ट्री

हमें यहां ये भी तथ्य ध्यान रखने की आवश्यकता है कि ये फीचर्स मोटरसाइकिल उद्योग में अब तक पेश नहीं की गई है। इस तरह रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) निश्चित रूप से इसे पहली बार पेश करेगी। माना जा रहा है कि ये फीचर्स सबसे पहले आगामी बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को मिलेगा।

लाकडाउन के बाद होगी लॉन्च

थंडरबर्ड (Royal Enfield Thunderbird) जिसे Meteor 350 रिप्लेस कर रही है। इस बाइक में हाल्फ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदर्शित करने के लिए काफी बड़ा है। उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड को 17 मई 2020 को चालू लॉकडाउन हट जाने के बाद जल्द ही भारत में 350 मीटर लॉन्च कर सकती है।

संबंधित खबरः Royal Enfield लाएगी 650सीसी Scrambler एडवेंचर ट्यून्ड बाइक

कंपनी की अन्य अपडेट की मानें तो इंटरनेट पर कहा तो ये भी कहा जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) 14 मई को एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है। हालाँकि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि कंपनी ने ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं और न ही कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Royal Enfield Meteor 350- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter