TVS Apache RR310 के अपडेटेड मॉडल का टीज़र जारी, 28 मई को होगी लॉन्च

टीवीएस की मशहूर बाइक TVS Apache RR310 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च के लिए तैयार है। इस बाइक को 28 मई को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इसका टीज़र जारी कर दिया है।

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने TVS Apache RR310 के अपग्रेड किए जाने की बात कही थी। बाइक के अपडेटेड मॉडल में इसीयू रीमैप के साथ नए बार-एंड वेट और चेन रॉलर को शामिल किया गया है। जानकारों का मानना है कि नए इसीयू से इसके एक्सिलरेशन में सुधार होगा।

अपडेटेड बाइक का टीज़र जारी कर दिया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 312.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्वस रिवर्स इन्क्लाइंड इंजन लगा है। ये इंजन 34 PS का पावर औैर 27.3Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। साथ ही इसमें स्लिपर क्लच को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में कोलंबिया में आयोजित Feria 2 Ruedas मोटर शो में एंटी-रिवर्स टॉर्क (A-RT) स्टिकर वाली TVS Apache RR310 को शोकेस किया था।

फीचर्स

बाइक के दूसरे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में भी कोई बदलाव नहीं है। इस बाइक में पहले की तरह ही ट्विन-पॉड, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी ब्लिंकर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में अप-साइड डाउन टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक लगा होगा।

वहीं, एकंरिंग ड्यूटी के लिए बाइक के साथ 300mm पेटल-टाइप फ्रंट डिस्क और 240mm पेटल-टाइप रियर डिस्क लगा होगा। सेफ्टी के लिए बाइक को डुअल-चैनल एबीएस से लैस किया गया है। TVS Apache RR310 के अपडेटेड मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल की कीमत से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। TVS Apache RR310 के मौजूदा मॉडल की कीमत 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

टीज़र वीडियो

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter