वर्ल्ड एक्सक्लूसिव: बड़ी और नेक्स्ट जेनरेशन Kia Carnival की इन्फार्मेशन

किआ सेल्टोस के साथ इंडियन मार्केट को हिट करने के बाद किआ मोटर्स ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी  लक्जरी एमपीवी Kia Carnival को पेश करने जा रही है। भारत में किआ कार्निवल वेरिएंट, इक्वीपमेंट लाइन और ग्रेड के आधार पर Premium, Prestige और Limousine के तीन ट्रिम्स और 7-सीट, 8-सीट और 9-सीट लेआउट में उपलब्ध होगी।

इंडियन ऑटो ब्लॉग को प्राप्त हुई खबर के मुताबिक नई जेनरेशन की किआ कार्निवल (2021 Kia Sedona) 2020 के बीच में शोरूम में होगी। जैसा कि हमने बाताया भारत में तीसरे जेनरेशन की कार्निवल पेश होने जा रही है, जबकि दक्षिण कोरिया में चौथी-जेनरेशन (कोडनेम: Kia KA4) लॉन्च होने के लिए तैयार हैं।

ये हैं कंपनी की योजना

कंपनी वर्तमान मॉडल की तरह, सभी नए मॉडल दक्षिण कोरिया में प्रोड्यूज करेगी। कंपनी ने घरेलू मार्केट में 60,000 यूनिट को सेल और 65,000 यूनिट को इम्पोर्ट करने का लक्ष्य रखा है। इसी तरह किआ मोटर्स दुनिया भर में एमपीवी की कुल मिलाकर  1,25,000 यूनिट को एक साल बेचने का लक्ष्य रखा है।

संबंधित खबरः ऑटो एक्सपो से पहले Kia Carnival के सभी ट्रिम, स्पेक और फीचर्स की फुल डिटेल

हालांकि अभी भारत में नई कार्निवाल को लॉन्च किया जाना बाकी है और फरवरी में ऑटो 2020 से पर्दा हट जाएगा, लेकिन इस एमपीवी के भी नए जेनरेशन की बात करे तो 2021 Kia Carnival (2021 Kia Sedona) अप्रैल में होने वाले 2020 न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में वर्ल्ड प्रीमियर हो सकता है, जबकि भारत में 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में अभी लॉन्च होने जा रही एमपीवी के फीचर

फरवरी में भारत में पेश होने जा रही कार्निवल के प्रमुख फीचर्स में स्मार्ट पावर टेलगेट, ड्यूल-पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10-वे पावर ड्राइवर सीट, लेग सपोर्ट वाली वीआईपी 2-रो सीटें, 37 कनेक्टेड कार फ़ंक्शन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1 इंच का ड्यूल टचस्क्रीन रियर-सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, थ्री-एरिया ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम होंगे।

संबंधित खबरः Auto Expo 2020: वे टॉप 10 प्रोडक्शन कारें, एसयूवी और एमपीवी, जिनका होगा डेब्यू

कार्निवाल का प्रीमियम ट्रिम 7 और 8 सीट के वर्जन में होगी, जिसके फीचर्स में 18 इंच का क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्टेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर, रिवर्स कैमरा, 3.5 इंच का एमआईडी, क्रूज़ कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ कीलेस एंट्री और इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs शामिल होंगे।

Kia Carnival- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter