2019 Hyundai Elantra की चल रही है भारत में टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्च

15/07/2019 - 17:32 | ,  ,  ,   | Suvasit

2019 Hyundai Elantra को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। इस कार की भारत में टेस्टिंग चल रही है। Hyundai Elantra के इस फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि 2019 Hyundai Elantra के बाहरी बनावट में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कार के फ्रंट फेसिया में बदलाव किया जाएगा। 2019 Hyundai Elantra में कासकेडिंग ग्रिल, शार्प बंपर, रिडिजाइन टर्न इंडिकेटर्स, नया फॉग लैंप, एलईडी हेडलाइट लगाया गया है।

2019 Hyundai Elantra Spy

कार में 16 या 17-इंच का एलॉय व्हील लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि भारतीय बाज़ार में इस कार को 16-इंच टायर के साथ उतारा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ये कार 15-इंच एलॉय व्हील के साथ आती है।

कार के रियर एंड में भी कई बदलाव किए गए हैं। यहां नए कॉम्बिनेशन लैंप, शार्प ग्राफिक्स और रिवर्स लाइट लगाई गई है। रिवर्स लाइट को बंपर पर शिफ्ट कर दिया गया है। फेसलिफ्ट मॉडल ज्यादा स्पोर्टी नज़र आता है। कार के इंटीरियर की बात करें तो यहां ह्युंडई आई30 की स्टीयरिंग व्हील, नया क्रोम HVAC वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

2019 Hyundai Elantra 152 PS 2.0-लीटर पेट्रोल और 128 PS 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में आती है। नए मॉडल के इंजन को BS-VI मानकों के मुताबिक तैयार किया गया है। कार के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2019 Hyundai Elantra Spy 3

2019 Hyundai Elantra की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

हाल ही में Hyundai ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona को लॉन्च कर दिया है। Hyundai Kona की एक्स-शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपये रखी गई है। फिलहाल, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को टक्कर देने के लिए भारतीय बाज़ार में कोई दूसरी एसयूवी मौजूद नहीं है। हालांकि, जल्द ही MG की इलेक्ट्रिक एसयूवी eZS को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। तब इस एसयूवी को सीधी टक्कर मिलेगी। Hyundai Kona की बिक्री देश के 11 शहरों में की जाएगी।

[फोटो सोर्स: rushlane.com]

Hyundai की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी