Suzuki Gixxer फेसलिफ्ट का ब्रोशर इमेज लीक, जानें क्या है खास

21/06/2019 - 16:17 | ,  ,  ,   | Suvasit

Suzuki Gixxer के फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इससे पहले इसका ब्रोशर इमेज लीक हो गया है जिसमें कई जानकारियां सामने आई हैं। तस्वीरों के मुताबिक ये बाइक क्वाटर-लीटर Suzuki Gixxer 250 की तरह नज़र आएगी।

2019 Suzuki Gixxer में फुल एलईडी हेडलाइट लगाया गया है। इसके अलावा बाइक को ब्रश्ड सिल्वर फिनिश दिया गया है। साथ ही ब्लिकर्स भी लगाए गए हैं। फ्रंट लुक की बात करें तो ये बाइक नई Suzuki Gixxer 155 से काफी मिलती-जुलती नज़र आएगी।2019 Suzuki Gixxer Spy

लीक हुए ब्रोशर इमेज में बाइक का कॉकपिट नज़र नहीं आ रहा इसलिए इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि, बाइक में एक सिंगल-पीस, फ्लैट स्टाइल हैंडलबार लगाया गया है, इस बात की पुष्टि हो गई है। बाइक के फ्यूल टैंक को मस्क्यूलर लुक दिया गया है। बाइक के एलॉय व्हील डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन

2019 सुजुकी जिक्सर में 154.9 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, SOHC, 2-वॉल्व फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा होगा। ये इंजन 14.1 PS का अधिकतम पावर और 14Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, सुजुकी जिक्सर 250 में 249 सीसी, 4-वॉल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है जिसे सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है। Suzuki Gixxer 155 के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स लैस किया गया है। वहीं, Suzuki Gixxer 250 को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।Suzuki Gixxer Sf 250 Review

दोनों ही बाइक्स में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। सुजुकी जिक्सर 250 में डुअल-चैनल एबीएस, लगा है वहीं, जिक्सर 155 में सिंगल-चैनल एबीएस लगाया गया है। इस बाइक की दिल्ली में अनुमानित कीमत 1.09 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

[फोटो सोर्स: RushLane]

Suzuki Bike की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी