नई स्पोर्ट टूरर Suzuki V-Strom 650 XT जल्द होगी लॉन्च

20/04/2020 - 15:54 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) ने हाल ही में अपनी मिडिलवेट एडवेंचर टूरर बाइक सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 XT (Suzuki V-Strom 650 XT) के बीएस6 के टीजर को जारी किया है और कहा है कि कंपनी जल्द ही इस नई बाइक को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि अभी इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल सामने नई आई है।

Suzuki V Strom 650 Xt Bs6 Teaser Image F971

ये बाइक पिछले साल की भारत में पेश हुई थी और बीएस4 इंजन के साथ 645cc लिक्विडल-कूल्ड इंजन से संचालित है। यह बाइक डीओएचसी, 90-डिग्री वी-ट्विन पॉवरप्लांट से 8,800rpm की मैक्सिमम पावर पर 70bph और 6,500rpm पर 62nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है, लेकिन उम्मीद है बीएस6 में इंजन का टॉर्क और पावर आउटपुट रेसियो मौजूदा  रेसियो से थोड़ा अलग होगा।

सायकल पार्ट

Suzuki V Strom 650 Xt Press Front Right Quarter

कंपनी ने इस फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में भी इस मिडिलवेट टूरर के बीएस6 वर्जन को शोकेस किया था। मोटरसाइकिल में ग्राफिक्स के नए सेट के अलावा कोई कॉस्मेटिक अपडेट नहीं है और इसे सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लंबी विंडस्क्रीन, बड़ी और आरामदायक सीट, सिंगल-पीस हेडलाइट से लैस किया गया है।

संबंधित खबरः भारत में Suzuki Intruder 155 बीएस6 लॉन्च, प्राइस 1.20 लाख रूपए

बाइक को वायर-स्पोक व्हील जो ट्यूबलेस टायर्स मिल रहे हैं, जबकि अन्य आरामदायक इक्वीपमेंट को बीएस6 मॉडल के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके सायकल पार्ट पहले की तरह हैं और सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट में फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक शामिल हैं। ब्रेकिंग में फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क है, जबकि सेफ्टी में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ड्यूल चैनल ABS भी है।

संभावित प्राइस

Suzuki V Strom 650 Xt Press Front Left Quarter

प्राइस की बात करें तो नई वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी बीएस6 मॉडल में अपने बीएस4 की तुलना में ज्यादा महंगी होने की उम्मीद है। फिलहाल अभी इसकी प्राइस 7,52,084 (एक्स-शोरूम, मुंबई) रूपए है। कंपनी के अन्य अपडेट में वी-स्ट्रॉम 1050 (V-Strom 1050) और वी-स्ट्रोम 1050 XT ( V-Strom 1050 XT) जापान में लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर्स 24 अप्रैल 2020 को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी