Harley Davidson ने लॉन्च की नई 1200 Custom, प्राइस 10.77 लाख रूपए

अमेरिकी क्रूजर बाइक निर्माता हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson) ने भारत में अपनी बाइक 1200 कस्टम (2020 Harley Davidson 1200 Custom) लॉन्च किया है। इस 1,200 सीसी पावर क्रूजर की प्राइस 10.77 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए तय की गई है और सिंगल-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। यह क्रूजर बाइक कई मायनों में शानदार है।

फीचर्स

भारत में 1200 Custom मिडनाइट ब्लू और रिवर रॉक ग्रे कलर ऑप्शन और रिवर रॉक ग्रे/विविड ब्लैक और बिलियार्ड रेड/विविड ब्लैक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसकी प्राइस इन कलर ऑप्शन पर डिपेंड करती है। मतलब अलग अलग कलर के लिए अलग-अलग प्राइस तय की गई है। कंपनी ने हाल ही में फैट बॉय की प्राइस का खुलासा किया है और इसेभी लॉन्च कर सकती है।

संबंधित खबरः Harley Davidson ने Fat Boy की प्राइस से हटाया पर्दा, जानें खासियत

राइडर को बाइक के वी-ट्विन पावरप्लांट से निकलने वाले ड्यूल क्रोम शॉर्टी एग्जॉस्ट की इन्फारमेशन मिलती है, जो न केवल मोटरसाइकिल के लुक को बेहतर बनाती हैं बल्कि एक हार्मोनिक हार्ले एग्जॉस्ट नोट भी लाती है। बाइक का फ्रंट और रियर टायर इसे बोल्ड लुक देते हैं। सीट की ऊंचाई 725 मिमी है और यह अपने साथ 255 किलोग्राम का भारी वजन ले जाने की अनुमति देती है।

स्पेसिफिकेशन

पावर की बात करें तो कस्टम हार्ले-डेविडसन 1,202 सीसी के इवोल्यूशन इंजन द्वारा संचालित होता है। यह एक एयर-कूल्ड वी-ट्विन है जो 4,250rpm पर 97nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन (ESPFI) के साथ जोड़ा गया है। हालांकि ये बाइक बीएस6 नार्म्स  अनुरूप है या नहीं? फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर इसका कोई विवरण नहीं है, लेकिन हम मानकर चल सकते हैं।

संबंधित खबरः Harley-Davidson 338cc बाइक भारत में होगी लॉन्च, Royal Enfield से मुकाबला

हार्ले-डेविडसन ने इस इंजन का इस्तेमाल फोर्टी-एट और फोर्टी-एट स्पेशल में भी किया है। ये इवोल्यूशन इंजन बड़े पैमाने पर लो-एंड टॉर्क आउटपुट और शानदार रंबल एग्जॉस्ट नोट के लिए जाने जाते हैं। इंजन की एयर-कूलिंग कैपिसिटी के लिए इस अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी ने हल्के एल्यूमीनियम हेड और सिलेंडर जोड़े हैं।

2020 Harley Davidson 1200 Custom- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter