रेंडर इमेजः रफ एंड टफ होगा 2021 Maruti Gypsy का आर्मी वेरिएंट

06/05/2020 - 11:20 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने लोकप्रिय मारुति जिप्सी (2021 Maruti Gypsy) के नए वेरिएंट को डेवलप कर रही है, जो आने वाले दिनों में विभिन्न सरकारी निकायों के लिए एक मजबूत क्षमता वाला व्हीकल हो सकता है। इसके पहले कंपनी ने फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में चौथे-जेनरेशन की सुजुकी सुजुकी जिम्नी सियेरा (Suzuki Jimny Sierra) का डेब्यू किया था।

2021 Maruti Gypsy Army Jimny Rendering Fdf8

इसी बात को ध्यान में रखकर इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) के डिजिटल डिजाइनर शोएब कलानिया ने इस ऑफ-रोडर का एक रेंडर इमेज तैयार किया है, जिसके आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि मारुति जिप्सी का आर्मी वेरिएंट (2021 Maruti Gypsy Army variant) किन खूबियों से लैस होगा।

भारत में होगा प्रोडक्शन

आपको बता दें कि इटली को भले ही एमके4 सुजुकी जिम्नी (Mk4 Suzuki Jimny) पुलिस वेरिएंट प्राप्त हुआ हो, लेकिन भारत में नई जेनरेशन की मारुति जिप्सी (Maruti Gypsy) सरकारी निकायों के साथ-साथ और भी आगे निकल सकती है। अब तक आउटगोइंग मॉडल का इस्तेमाल सेना, नौसेना, वायु सेना और विभिन्न सरकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जाता रहा है।

संबंधित खबरः ये है 2021 Maruti Gypsy यानि 5-डोर Suzuki Jimny, जानें खूबियां

भारत को Mk4 Suzuki Jimny (संभवतः Mk2 Maruti Gypsy के रूप में) 5-डोर एडिशन में मिलेगा। हालाँकि 5-डोर एडिशन के अलावा सुज़ुकी (Suzuki) गुजरात के अपने प्लांट में 3-डोर एडिशन का भी प्रोडक्शन करने जा रही है। इसलिए कंपनी हमारे बाजार में 3-डोर एडिशन को भी बेच सकती है, जिसमें विशेष रूप से रक्षा एजेंसियों के लिए लाइट ऑफ-रोडर भी होगा।

क्या होगी खासियत

Suzuki Jimny Front Three Quarters Left Side Auto E
Suzuki Jimny Sierra

रेंडर इमेज के अनुसार मारुति जिप्सी आर्मी वेरिएंट (2021 Maruti Gypsy Army variant) में ग्रीन बॉडी पेंट, ग्रीन कलर स्टील व्हील, ओपेन स्पेस के साथ यूनीक रेडिएटर ग्रिल, हैडलैंप्स, विंडशील्ड और विंडो पर सेफ्टी ग्रिल और फ्लोर लाइट्स की सुविधा है। इसके अलावा इसमें एक ट्रेडिशनल ऐन्टेना भी है। आपको बताते चलें कि प्रोडक्शन मॉडल में और भी अपग्रेड होने की पूरी संभावना है।

संबंधित खबरः Suzuki Jimny Sierra का भारत में डेब्यू- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव [वीडियो़]

हम भारत में नई मारुति जिप्सी (2021 Maruti Gypsy) की लॉन्चिंग की बात करें तो मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) इसे नवंबर में लॉन्च कर सकती है। ऐसे में अगर आप इस व्हीकल के बारे में प्रत्येक अपडेट पाना चाहते हैं तो इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) के साथ बने रहें। हम आने वाले दिनों में इस व्हीकल के बारे में मिलने वाली हर अपडेट से आपको रूबरू करवाते रहेंगे।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी