2020 Hyundai Creta का डीजल वेरिएंट बना लोगों की पहली पसंद

पिछले महीने हुंडई इंडिया (Hyundai India)  ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित प्रीमियम एसयूवी हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च किया है, जिसकी प्राइस 9.99 लाख रूपए से शुरू होकर 17.20 लाख तक जाती हैं। इस कार को कंपनी ने करीब 1,000 करोड़ से अधिक के निवेश के साथ डेवलप किया है और इसके पहले इसे ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था।

लॉन्च के बाद से ही इस नई एसयूवी को ग्राहकों का काफी अच्छा फीडबैक मिला है, जिसमें डीजल वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा है। ये तथ्य इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि भारत में बीएस 6 उत्सर्जन मानदंड लागू होने के बाद डीजल कारों की प्राइस बढ़ गई हैं और हुंडई ने क्रेटा के साथ भी यह नीति अपनाई है। इसके बावजूद भी क्रेटा डीजल का काफी मांग है।

डीजल वेरिएंट के लिए 55% बुकिंग

रिपोर्टों की मानें तो 2020 Hyundai Creta को अब तक जितनी भी बुकिंग मिली है उसमें 55% बुकिंग डीजल इंजन वेरिएंट की हैं। इसे लेकर कंपनी ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि यह बेहद ही सुखद है कि क्रेटा की 55% बुकिंग डीजल इंजन के लिए है, जबकि पेट्रोल इंजन के लिए 45 प्रतिशत है।

संबंधित खबरः भारत में 2020 Hyundai Creta हुई लॉन्च, प्राइस 9.99 लाख रूपए

बता दें कि हुंडई ने नई क्रेटा को पिछले महीने 17 मार्च को लॉन्च किया था और अब तक इसे 20,000 यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। 23 मार्च से देश में कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण लाकडाउन चल रहा है, लेकिन इसके पहले ही कंपनी क्रेटा की 6,703 यूनिट ग्राहकों को डिलेवर करने में सफल रही है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 क्रेटा 1.5-लीटर के नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर डीजल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से संचालित होती है। 1.5-लीटर डीज़ल मॉडल 1.5-लीटर पेट्रोल के मुकाबले कॉन्फ़िगरेशन के आधार करीब 1.05 लाख रूपए से लेकर 1.50 लाख रूपए तक महगी है। क्रेटा की शो-रूम प्राइस 9.99 लाख रूपए से शुरू हैं।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Creta के लिए Adventure Pack की डिटेल, देखें वीडियो

कंपनी ने पेट्रोल इंजन में क्रेटा के परफार्मेंस ओरिएंटेड वेरिएंट को भी पेश किया है और यह 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है। इस मॉडल की शो-रूम प्राइस 16.16 लाख है। कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर, यह केवल 17,000 से सस्ती है और इसकी लागत 1.5-लीटर डीजल की तरह है। नीचे आप सभी मॉडल की प्राइस देख सकते हैं..

2020 Hyundai Creta- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter