Bajaj Pulsar 250 का एडवेंचर एडिशन जल्द होगा लॉन्च, जानें खासियत

खबर है कि बजाज ऑटो इन दिनों एक एडवेंचर-टूरर बाइक पर काम कर रही है। जानकारों का मानना है कि ये Bajaj Pulsar 250 का एडवेंचर एडिशन हो सकती है। ये एक क्वार्टर-लीटर इंजन वाली बाइक होगी।

Bajaj Pulsar 250 स्टाइलिंग NS200 की तरह होगी। ये एडवेंचर मोटरसाइकिल अपेडेटड हार्डवेयर और नए फीचर्स के साथ आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस 250 सीसी मोटरसाकिल में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन और डुअल-परपस टायर्स लगे होंगे। बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक के साथ 19-इंच का एलॉय व्हील लगाया जा सकता है।

Bajaj Pulsar 250 - इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

नई बाइक की स्टाइलिंग NS200 की तरह होगी।

गौरतलब है कि बजाज ऑटो एक क्वार्टर-लीटर पल्सर रोडस्टर पर भी काम कर रही है जिसे साल 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। Bajaj Pulsar 250 का इंजन KTM Duke 250 के इंजन पर बेस्ड होगा। इसमें 248.8 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जिसे फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया जाएगा। ये इंजन 30 PS का पावर और 24Nm का टॉर्क देगा।

Bajaj Pulsar 250 में एलईडी हेडलाइट, सेमी-फेयरिंग डिजाइन, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सिंगल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा बाइक में क्लिप-ऑन-स्टाइल हैंडलबार लगा हो सकता है।

लॉन्च हुई Bajaj Avenger 160 Street, एबीएस से है लैस

Bajaj Pulsar 250 का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Hero XPulse 200 और XPulse 200T से होगा। परफॉर्मेंस के मामले में भी ये बाइक XPulse से बेहतर होगी। Hero XPulse 200 में 199.6 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जो 18.4PS का पावर और 17.1Nm का टॉर्क देता है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू में ये कंफर्म किया था कि नई पल्सर रेंज को कंपनी BS-VI मानक वाले इंजन से लैस करेगी। अब देखना ये होगा कि कितनी जल्दी ये प्रोडक्ट बाज़ार में आते हैं। बजाज के पल्सर रेंज को भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter