Ampere Vehicles 23 नए डीलरशिप के साथ भारत में करेगी अपना विस्तार

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एम्पीयर व्हीकल्स (Ampere Vehicles) ने सितंबर 2019 में भारत अपने डीलरशिप का उद्घाटन किया था। अब कंपनी भारत भर में 23 नए डीलरशिप के साथ अपना विस्तार करेगी। इस योजना से Greaves Cotton की सहायक कंपनी अपनी पहुंच को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक बढ़ाना चाहती है।

फिलहाल अभी Ampere Vehicles वर्तमान में पूरे देश में 180 से अधिक शहरों में मौजूद है। ग्राहक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में सभी मौजूदा और आगामी Ampere Vehicles के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं।

कई मॉडल हैं उपलब्ध

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के अलावा, ग्राहक अमेज़न इंडिया के माध्यम से भी अपने Ampere Vehicles को बुक कर सकते हैं। इस वक्त कंपनी की मौजूदा रेंज में मिड से लेकर कम गति वाले कई इलेक्ट्रिक मॉडल है, जिसमें -48 LA, Magnus 60, Reo LA और REO Li शामिल हैं और अब तक कंपनी को 50,000 से भी ज्यादा ग्राहक प्राप्त हो चुके हैं।

Ampere Vehicles अपने स्कूटर की खरीद पर अपने ग्राहकों के लिए फ्री बीमा योजना और अन्य मॉडलों पर INR 1,000 तक की फ्री एसेसरीज देती है। इस बारे में कंपनी के सीओओ पी संजीव ने कहा कि हम पहले से ही 180+ शहरों में मौजूद हैं और लगातार अपना विस्तार कर रहे हैं। हम ग्राहकों को अच्छे वाहन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Reo Elite भी हुआ लॉन्च

बता दें कि ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) की सहायक कंपनी ने पिछले महीने नई Reo Elite इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार किया। अब कंपनी के खाते में 7 मॉडल है। बेंगलुरु में इस स्कूटर की प्राइस INR 45,099 से शुरू है।

नीचे आप कंपनी के विभिन्न टू-व्हीलर की प्राइस देख सकते हैं—

  • V-48 LA- INR 34,000
  • V-48 Li- INR 50,000
  • Magnus- INR 45,000
  • REO LA- INR 40,000
  • REO LI- INR 52,500
  • REO Elite- INR 45,099
  • Zeal- INR 67,000

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter