Aprilia SXR 125 मैक्सी स्कूटर-Suzuki Burgman से होगा मुकाबला

पियागियो इंडिया (Piaggio India) ने इस हफ्ते ऑटो एक्सपो 2020 में SXR 160 स्कूटर का खुलासा किया था। अब खबर है कि कंपनी इस बाइक का एक छोटा एडिशन पेश करने की योजना बना रही है। यह नया टू-व्हीलर 125 सीसी सेगमेंट में होगा और इसे संभवतः Aprilia SXR 125 नाम दिया जाएगा।

डिजाइन की बात करें तो Aprilia SXR 125 डिजाइन और फीचर में एसएक्सआर 160 के करीब होगी और यह एक्सटीरियर डिजाइन, एलईडी लाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एक बड़े एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट के साथ होगा।

डिजाइन और व्हील

कहने का मतलब है कि छोटे एडिशन के टू-व्हीलर में भी डिजाइन लैंग्वेज को दोहराया जाएगा। हालांकि दोनों स्कूटर्स के बीच का मुख्य अंतर दोनों का प्रोफाइल और फ्रंट हो सकता है। इसके अलावा कई अन्य नए फीचर्स के साथ भी स्कूटर को लैस किया जाएगा।

संबंधित खबरः 2020 Vespa रेंज का अनावरण - ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक एब्जॉर्बर सेटअप सहित एक ही हार्डवेयर पैकेज का हिस्सा हो सकता है। हालांकि छोटा मॉडल SXR 160 के 14-इंच व्हील की तुलना में 12-इंच के व्हील के साथ होगा और इसे मॉडर्न लुक दिया जाएगा।

पावर और प्राइस

Aprilia SXR 125 स्कूटर 125 सीसी के फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर प्रात करेगी और  7700rpm पर 10ps और 6000rpm पर 9.7nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। फ्रंट व्हील को डिस्क ब्रेक दिए जाने की उम्मीद है जबकि रियर व्हील में स्टैंडर्ड के रूप में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा।

संबंधित खबरः 250-300cc रेंज में Aprilia प्रोडक्ट को भारत में पेश करेगी Piaggio?

जहां तक प्राइस की बात है तो नई Aprilia SXR 125 अपने आउटगोइंग मॉडल  अप्रैलिया एसआर 125 की तुलना में 10,000 से लेकर 15,000 तक महंगी हो सकती है। फिलहाल अभी अप्रैलिया एसआर 125 भारत में 71,360 की एक्स-शोरूम की प्राइस के साथ है।

[नोट: SXR 160- तस्वीरें केवल प्रतीकात्मक हैं]

Aprilia SXR 160- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter