Ather Energy ने बंद किया अपना 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बताई ये बड़ी वजह

बैंगलोर स्थित Ather Energy ने अपने एंट्री-लेवल लेवल के 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बंद कर दिया है। कंपनी ने यह घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की और स्कूटर को कंपनी क वेबसाइट से भी हटा दिया है। बताया जा रहा है कि इस स्कूटर को बंद करने की वजह ज्यादा प्राइस और कम मांग रही।

इस निर्णय को लेकर कंपनी का कहना है कि Ather 340  की डिमांड 450 से कम थी। 99 प्रतिशत ग्राहकों ने Ather 450 के हाई स्पेसिफिकेशन को पसंद किया। इसलिए हमें Ather 340 को अलविदा कहना पड़ रहा है। हमें इस बात की खुशी भी है कि ग्राहकों का हमारे Ather 450 को काफी अच्छा फीडबैक मिला। इसलिए अब हम भविष्य के प्रोडक्ट को लेकर नए सिरे से कार्य करेंगे।

प्राइस बनी वजह

बता दें कि अगस्त में जीएसटी में कमी के बाद Ather 340 की कीमत lakh 1.02 लाख थी, जबकि Ather 450 at 1.13 लाख (सभी कीमतें ऑन-रोड बैंगलोर) पर रीटेल हुआ। कंपनी कहा कि 340 एक अफोर्डेबल एडिशन है, लेकिन कुछ फीचर की वजह ये मात खा गया।

यह भी पढ़ेः Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई सस्ती, जानें नई कीमत और खासियत

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह अपने 340 के एक प्रतिशत ग्राहकों के लिए, सर्विस और ओवर-द-एयर अपडेट के साथ समर्थन जारी रखेगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी ने इस स्कूटर की जगह पर कोई नया पेश करेगी या नहीं?

जल्द होगी नई घोषणा

हालांकि कंपनी ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए स्पष्ट किया है कि वह जल्द ही इस बारे में कोई नई घोषणा करेगी। कंपनी के इस कदम को प्रोडक्शन में सुधार करने की प्रक्रिया के तहत भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ेः Ather Energy 24 जुलाई से चेन्नई में शुरू करेगी बुकिंग

भारत के बेंगलौर स्थित यह ब्रांड हर वर्ष करीब 30,000 यूनिट का प्रोडक्शन करती है. जबकि 340 और 450 ज्यादातर पार्ट अन्य कंपनियों के साथ मिलकर तैयार किय़ा जाता है। इन्हें एक ही असेंबली लाइन पर तैयार किया जाता है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter