Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई सस्ती, जानें नई कीमत और खासियत

10/05/2019 - 12:45 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

बंगलुरू बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी Ather Energy ने Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। दरअसल, अब Ather Energy FAME II स्कीम के दायरे में आ गई है जिसका सीधा असर कंपनी के प्रोडक्ट की कीमतों पर पड़ा है।

FAME II स्कीम के तहत अब एथर 45 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कंपनी को 27,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। जिसकी वजह से इस स्कूटर की कीमत 1,28,000 रुपये से कम होकर 1,23,000 रुपये हो गई है। FAME II की सब्सिडी क्वालिफाई करने के लिए किसी भी टू-व्हीलर की कीमत 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

1 अप्रैल 2019 से ही कंपनी Ather 450 की बुकिंग ले रही थी। लेकिन, डिलिवरी के लिए कंपनी ने थोड़ा वक्त लिया ताकि ग्राहकों को FAME II का फायदा मिल सके। Ather 450 अगले महीने से चेन्नई में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। जल्द ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के अन्य शहरों में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। कंपनी की कोशिश है कि इस साल के अंत तक देश के 6 शहरों तक Ather 450 को पहुंचाया जाए। वहीं, 2023 तक कंपनी पूरे देश में अपना विस्तार करना चाहती है।

Ather 450 - स्पेसिफिकेशन

Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कंपनी 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री करती है। दोनों स्कूटर के एक्सटीरियर डिजाइन एक जैसे हैं लेकिन मेकैनिकली दोनों अलग अलग हैं। Ather 450 का मोटर 5.4kW का पावर और 20.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस मोटर की मदद से ये स्कूटर 3.9 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, Ather 350 में लगा मोटर 4.4kW का पावर और 20Nm का टॉर्क देता है।

भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का क्रेज़ धीरे धीरे बढ़ रहा है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कई लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदना पसंद कर रहे हैं। हालांकि, ऐसे स्कूटर्स की कीमत एक बड़ा मुद्दा है लेकिन उम्मीद है आने वाले वक्त में सरकार और कंपनियां इस ओर कारगर कदम उठाएंगी।

Ather Energy की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी