Ather Energy 24 जुलाई से चेन्नई में शुरू करेगी बुकिंग

Ather Energy 24 जुलाई से चेन्नई में बुकिंग शुरू करेगी। बंगलुरु बेस्ड इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ने मई महीने से चेन्नई में प्री-बुकिंग लेना शुरू कर चुकी थी। कंपनी जल्द ही अपने नेटवर्क में विस्तार की योजना पर काम कर रही है।

Ather Energy ने पिछले महीने चेन्नई में एथर ग्रिड चार्जिंग नेटवर्क की स्थापना की घोषणा की थी। कंपनी की योजना पूरे चेन्नई शहर में 50-55 एथर ग्रिड प्वाइंट स्थापित करने की है। साल 2022 तक कंपनी ने देशभर में 6,500 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने फ्री-चार्जिंग की व्यवस्था की है। कंपनी के चार्जिंग स्टेशन पर 2019 के अंत तक इलेक्ट्रिक टू और फोर व्हीकलर को फ्री चार्ज किया जा सकता है। कंपनी चेन्नई में जल्द ही एथर स्पेस एक्सपीरिएंस सेंटर भी खोलने वाली है।

स्पेसिफिकेशन

Ather Energy के प्रोडक्ट्स की डिलिवरी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कंपनी अपने दोनों प्रोडक्ट्स - 340 और 450 की बिक्री चेन्नई में करेगी। इस कंपनी फ्लैगशिप मॉडल 450 की टॉप-स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है और एक बार फुल चार्ज करने पर ये 75 किलोमीटर का रेंज देता है। Ather 450 को 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकेंड का वक्त लगता है। इस मॉडल में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 5.4 kW का पावर और 20.5Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है।

पढ़ें : Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई सस्ती, जानें नई कीमत और खासियत

Ather 350 का मोटर 4.4 kW का पावर और 20Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। 0-40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इस स्कूटर को 5.1 सेकेंड का वक्त लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप-स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे है। फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 60 किलोमीटर का रेंज देता है।

फीचर्स

इस दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को 7-इंच टचस्क्रीन डैशबोर्ड, ऑनबोर्ड नेविगेशन, ओवर द एयर अपडेट, पार्किंग असिस्ट, एलईडी लाइटिंग और 24-लीटर स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। कंपनी ने 450 में कई फीचर्स अपडेट भी किए है। अब इस स्कूटर को गाइड-मी-होम लाइट, स्टोरिंग वर्क/होम लोकेशन मैप, हाई टेम्परेचर अलर्ट, लो बैटरी, चार्जिंग एरर और क्रिटिकल एरर जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

हाल ही में कंपनी ने FAME-II अप्रूवल की जानकारी दी थी। Ather 450 की बंगलुरू में ऑन-रोड कीमत 1.28 लाख रुपये और Ather 340 की बंगलुरु में एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है। चेन्नई में ये कीमत अलग होगी।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter