2020 Kia Sonet का टीजर ऑटो एक्सपो 2020 में वर्ल्ड प्रीमियर से पहले

दिल्ली में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में वर्ल्ड प्रीमियर से पहले किआ सोनेट (Kia Sonet) का एक नया टीज़र जारी किया गया है, जो इस एसयूवी के प्रोफाइल के फ्लश डोर हैंडल और सी-पिलर ब्लेड के साथ अन्य नए विवरण की जानकारी दे रहा है। किआ मोटर्स ने भारत में इस एसयूवी को अपने खास ग्राहकों के लिए लक्षित कर रखा है, जिसे Kia Sonet (कोडनेम: Kia QYI) दिया गया है।

टीजर में ये गोल्डेन कलर में दिखाई पड़ रही है, जिसका भारत में अपना मह्तव है। इस ट्रेडिशनल एसयूवी का स्टाइल और डाइमेंशन, बफ व्हील मेहराब और फ्लश डोर हैंडल के साथ डिज़ाइन बिट्स ज्यादातर भारतीय ग्राहकों को पसंद आने वाला है।

फीचर्स और डिजाइन

इसके अलावा ध्यान देने वाली बात रैपपराउंड टेल लैंप और ब्लैक सी-पिलर ब्लेड हैं जो प्रोफाइल और रियर-एंड को अच्छा कनेक्शन दे रहा है। किआ सोनेट की लंबाई अब 4,000 मिमी से अधिक नहीं होगी, ताकि उस पर अधिक जीएसटी न लगे। इसके प्रमुख फीचर्स में एलईडी हेडलाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, मैनुअल फ्लश डोर हैंडल, एलईडी टेल लाइट्स आदि होंगे।

संबंधित खबरः वर्ल्ड एक्सक्लूसिव: बड़ी और नेक्स्ट जेनरेशन Kia Carnival की इन्फार्मेशन

इसके अलावा  इलेक्ट्रिक सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और यूवीओ के लिए निर्मित ईएसआईएम कनेक्टेड कार सपोर्ट और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर इसके प्रमुख आकर्षण होंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर में यह संभवतः किआ सेल्टोस के 1.5 लीटर स्मार्टस्ट्रीम एन/ए पेट्रोल (115 पीएस / 144 एनएम) और 1.5 एल सीआरडी वीजीटी डीजल (115 पीएस / 250 एनएम) इंजन और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (120 पीएस /171 एनएम)) के साथ उपलब्ध होगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट शामिल हो सकती हैं। इसी तरह 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव ड्राइवट्रेन लेआउट में उपलब्ध होगा।

संबंधित खबरःऑटो एक्सपो से पहले Kia Carnival के सभी ट्रिम, स्पेक और फीचर्स की फुल डिटेल

देखा जाए तो भारत में यह हुंडई वेन्यू के करीब होगी। इस तरह इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेज़ा, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और आगामी भारत-विशिष्ट निसान SUV होगी। ऑटो एक्सपो 2020 में डेब्यू करने वाली ये एसयूवी लगभग प्रोडक्शन फॉर्म में होंगी। जिसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter