Avera Retrosa इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू

आंध्र प्रदेश स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Avera Retrosa ने अपने नए प्रोडक्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आंध्र प्रदेश में फरवरी में ही लॉन्च कर दिया गया था। लेकिन, इसकी बुकिंग अब शुरू की गई है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपये रखी गई है। Avera Retrosa इलेक्ट्रिक स्कूटर को 11,200 रुपये में बुक किया जा सकता है। इस स्कूटर को FAME II सब्सिडी भी मिल रही है।

स्टाइलिंग की बात करें तो Avera Retrosa को रेट्रो लुक दिया गया है। इस स्कूटर में राउंड हेडलाइट और क्रोम हाईलाइट्स दिए गए हैं। रियर व्यू मिरर पर भी क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है। स्कूटर के फ्रंट एप्रन और बॉडी पर क्रोम गार्निश दिया गया है। स्कूटर का कर्वी डिजाइन इसके रेट्रो लुक को खूबसूरत बना रहा है।

Avera Retrosa इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में पार्क असिस्ट फंक्शन फीचर भी दिया गया है। इस स्कूटर का वजन 88 किलोग्राम है।

स्पेसिफिकेशन

Avera Retrosa 3000W BLDC मोटर लगा है जो lithium-ion बैटरी पैक से पावर लेता है। इस स्कूटर का अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। Avera Retrosa में दो राइडिंग मोड - इकोनॉमी और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं।

स्कूटर में डिस्क ब्रेक और फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क लगाया गया है। रियर में ट्विन साइडेड स्प्रिंग लगाए गए हैं। कंपनी इस स्कूटर में लगे बैटरी के साथ 5 साल की वारंटी दे रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि 100 चार्जिंग स्टेशन लगाने का है।

Avera Retrosa - इलेक्ट्रिक स्कूटर

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter