Bajaj Auto ने बंद की Avenger Street 220 क्रूजर, ये है वजह

घरेलू बाइक निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की वेबसाइट से क्रूजर बाइक बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 (Bajaj Avenger Street 220) को हटा दिया है, लेकिन अभी भी Avenger रेंज की Avenger Cruise 220 और Avenger Street 160 मौजूद है, जो इस ब्रांड को जारी रखे जाने का संकेत हैं। क्रूजर 220 की प्राइस 1.16 लाख और स्ट्रीट 160 की कीमत 94,893 रुपए है।

ये बाइक बजाज एवेंजर सीरीज एक बहुत ही शानदार और आराम से सवारी करने वाले एर्गोनॉमिक्स प्रदान करने के लिए मशहूर है। अपनी लंबी और एक्सटेंडेड सिंगल-सीट के साथ, पैर रखने के लिए सामने की तरफ जगह, और रियर में सिंगल हैंडल-बार, बजाज एवेंजर ने अपने प्रतिस्पर्धा वाली बाक्स की तुलना में अभी तक एक सस्ती और व्यावहारिक पेशकश के रूप में साबित किया है।

क्यों किया बंद

एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो Avenger 220 Street के बंद होने का कारण इसकी कम बिक्री हो सकती है क्योंकि कंपनी के पास पहले से ही इससे सस्ती Avenger 160 Street (एवेंजर 160 स्ट्रीट) मौजूद है जो काफी लोकप्रिय है और इसकी बिक्री भी अच्छी होती है। इसके अलावा, Avenger 220 'क्रूज' अवतार में भी उपलब्ध है जो आगे चलकर 220 cc की अकेली एवेंजर मॉडल रह जाए।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Avenger Cruiser 220 बीएस6, प्राइस 1.16 लाख रुपए

Avenger Street 220 बीएस4 मॉडल में 220cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन से संचालित है और ये इंजन 19bhp का पावर और 17.5Nm टॉर्क जेनरेट करती है। बजाज ने उपर्युक्त पावरट्रेन का इस्तेमाल फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ बजाज अवेंजर क्रूज 220 के बीएस6 अवतार में किया है। फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलजी के अलावा, अवेंजर के 220सीसी इंजन के बीएस6 वर्जन में एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर और अपडेटेड इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) दी गई है।

बजाज-ट्रायम्फ लाएगी नई बाइक्स

हाल ही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160), बजाज पल्सर 200एफ (Bajaj Pulsar 220F), बजाज एवेंजर स्ट्रीट (Bajaj Avenger Street 160) और बजाज पल्सर 180एफ (Bajaj Pulsar 180F), बजाज पल्सर 125 नियॉन (Bajaj Pulsar 125 Neon), बजाज डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400) के बीएस6 एडिशन को भी अपडेट करके लॉन्च किया है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Pulsar 125 Neonबीएस6, प्राइस 69,997 रुपए

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक बजाज-ट्रायम्फ के साथ की बाइक ला सकती है, जो कि 200cc से 750cc के बीच होगी। इस बाइक को Bajaj Avenger 700 नाम से 2022 में लॉन्च किया जा सकता है और यह ट्रायम्फ के एंट्री-लेवल और बजाज के फ्लैगशिप मॉडल के रूप में पेश होगी। 750cc का मुकाबला भारत में रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 और हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 जैसी बाइक्स के साथ होगा।

Bajaj Avenger Street 220- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter