Benelli Imperiale 400 को मिलेगा बीएस6 अपग्रेड, बढ़ेगी प्राइस

बेनेली इंडिया (Benelli India) जल्द ही अपनी बाइक बेनेली इंपीरियल 400 (Benelli Imperiale 400) को जल्द ही बीएस6 में अपग्रेड कर सकती है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी बाइक को बीएस6 में अपग्रेड करने के बाद प्राइस में वृद्धि करेगी, जो कि 40 हजार रूपए तक हो सकती है। नए मॉडल को भारत में जल्द उतारा जा सकता है।

वर्तमान मॉडल के प्राइस की बात करें तो कंपनी फिलहाल बेनेली इम्पीरियल 400 को 1.79 लाख रूपए की शोरूम प्राइस पर रिटेल करती है, लेकिन अब ये महंगी हो जाएगी और संभवतः 2.20 लाख रूपए तक होगी। इंपीरियल 400 में पहले से ही इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन है, लेकिन बीएस6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाने के लिए कंपनी को इसमें कई बदलाव करने होंगे।

बाइक में होंगे ये अपग्रेड

बाइक में किए जानें वाले प्रमुख अपग्रेड में कैटेलिक कनवर्टर और रिडिजाइन की गई ईसीयू होनी चाहिए। इसके अलावा ग्राफिक्स को अपग्रेड किया जाना चाहिए, जबकि कुछ नए कलर ऑप्शन भी होने चाहिए। इस तरह अपग्रेड होने के बाद बाइक की प्राइस 2.20 लाख रूपए तक उचित हो जाएगी।

संबंधित खबरः Benelli Imperiale 400 की प्राइस में पहली बार वृद्धि, जानें डिटेल [वीडियो़]

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो बेनेली इम्पीरियल 400 बीएस6 को इसी महीने शोरूम तक पहुंचना था, लेकिन कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण इस रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के नए वर्जन की लॉन्च में देरी हो गई है। ऐसे में अगर तीन मई के बाद कंपनी को अनुमति मिलती है तो उसके बाद कभी भी इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है।

Benelli Imperiale 530 का खुलासा

बता दें कि हाल ही में बेनेली इम्पीरियल 530 (2021 Benelli Imperiale 530) का खुलासा हुआ है। यह बाइक भी अपने छोटे भाई 400 म़ॉडल की तरह होगी और इसे 530 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किए जानें की उम्मीद है। कंपनी ने इस बाइक का कोडनेम BJ500 रखा है। इससे स्पष्ट है इसका इंजन 500cc यूनिट का होगा।

Benelli Imperiale 400- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter