Honda Motorcycle और Scooter बीएस6 की खरीद पर भारी छूट

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपने बीएस4 बाइक और स्कूटर की खरीद पर विशेष छूट दे रही है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह छूट 31 मार्च 2020 तक जारी रहेगी। यह आइकोनिक निर्माता यह कदम अपने बीएस4 प्रोडक्ट को खाली करने के उद्देश्य से उठा रही है।

कंपनी का कहना है कि वह अपने टू-व्हीलर ब्रांड की खरीद पर करीब 10,000 रूपए तक बचा सकते हैं। हालांकि कंपनी ने पार्टीकुलर किस मॉडल पर छूट दे रही है। इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह पेशकश कई मॉडल्स पर लागू हो सकती है। संभव है कंपनी नवी और क्लिक को बीएस6 में अपडेट नहीं कर रही है। इसलिए इसकी खरीद पर भी छूट मिल सकती है।

बीएस6 मॉडल का अच्छा परफार्मेंस

हालांकि कंपनी एक्सपोर्ट करने के लिए इन मॉडलोंका प्रोडक्शन करती रहेगी। दूसरी ओर हाल ही में अपडेट और लॉन्च किए गए बीएस6 प्रोडक्ट भी कंपनी के लिए अच्छी बिक्री कर रहे हैं। एक आकड़े की मानें तो कंपनी के बीएस6 मॉडल ने बिक्री के मामले में 1,00,000 यूनिट का आकड़ा पार कर लिया है।

संबंधित खबरः नई Honda Activa 125 बीएस6 का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

पिछले महीने होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 4,03,383 यूनिट की बिक्री की थी, जिसमें 3,74,091 घरेलू और 29,292 एक्सपोर्ट किया था। कंपनी की अन्य अधिक अपडेट में पीसीएक्स इलेक्ट्रिक को भी लॉन्च करने की योजना है। इस मॉडल को पहली बार 2018 में कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में पेश किया गया था। यह मॉडल भी एक साल के अंदर लॉन्च हो सकती है।

अन्य अपडेट

Honda SP 125

कंपनी ने सितम्बर में बीएस6 एक्टिवा 125 को लॉन्च किया था। इसके बाद SP 125 और पिर एक्टिवा 6G को लॉन्च किया। कंपनी ने BS-VI Dio का टीजर भी जारी कर दिया है। यही वजह है कि कंपनी अपने बीएस4 प्रोडक्ट के स्टॉक को खाली करना चाहती है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter