Honda Activa 6G 15 जनवरी को बीएस6 अवतार में हो सकती है लॉन्च

1 अप्रैल साल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस6 नार्म्स को लेकर तमाम कंपनियां खुद को अपडेट कर रही हैं और होंडा भी इसमें पीछे नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने एक और बीएस6 प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है और वह संभवतः 15 जनवरी को हो सकता है। निर्धारित है। कंपनी की इस योजना में संभवतः Honda Activa 6G हो सकती है, जो बीएस-6 के अनुरूप होगा।

बता दें कि Activa होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट है। इसलिए, कंपनी इस स्कूटर को बीएस6 में अपडेट करने में देरी नहीं लगाएगी। कंपनी ने पहले ही बीएस4 प्रोडक्ट के डिस्पैच को बंद कर दिया है। डिजाइन में बीएस-VI होंडा एक्टिवा अपने आउटगोइंग मॉडल से बहुत अलग नहीं होगी।

फीचर और स्टाइल

BS-VI Honda Activa 125

लिमिटेड स्टाइल रिवीजन से कंपनी को प्राइस में बढ़ोतरी को कम से कम रखने में मदद मिलेगी। एक्टिवा 5G फुल एलईडी हेडलाइट, ECO स्पीड इंडिकेटर के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टीफ़ंक्शन की स्लॉट और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी सुविधाओं से लैस है। लिहाजा एक्टिवा 6G कुछ और नई सुविधाओं के साथ आ सकता है। कंपनी फ्यूल कैपिसिटी में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कुछ अपडेट देखा जा सकता है।

इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया हाई/लो बीम बटन के लिए फंक्शन जोड़ सकती है। यह फीचर पहले से ही BS-VI एक्टिवा 125 पर उपलब्ध है। BS-VI एक्टिवा 6G में आउटगोइंग वर्जन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन होने चाहिए। फ्रंट के लिए टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप एक साफ-सुथरा अपग्रेड होगा, लेकिन इसकी संभावना कम है। 130 मिमी ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड होंगे, लेकिन फ्रंट डिस्क ब्रेक ऑप्शनल रूप से उपलब्ध होगा। जॉइंट ब्रेकिंग सिस्टम का सेफ्टी नेट स्टैंडंर्ड होगा।

पावर और प्राइस

BS-VI Honda Activa 125

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) के साथ प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) को जोड़ा जा सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि एक्टिवा 6 जी होंडा स्मार्ट पावर (ईएसपी), नए एसीजी साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम को पैक करेगी। पुराने इंजन की तरह, नया मॉडल 109.19 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड यूनिट के साथ होगा।

इसी तरह पावर और टॉर्क आउटपुट संख्या थोड़ी कम हो सकती है। बीएस4 एडिशन 7,500 आरपीएम पर 7.95 पीएस और 5,500 आरपीएम पर 9 एनएम पीक टॉर्क का प्रोडक्शन करता है। सबसे अंत में प्राइस की बात करते हैं तो नई बीएस6 होंडा एक्टिवा अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी। फिलहाल अभी यह INR 55,934 * STD वेरिएंट के लिए और INR 57,799 * DLX वेरिएंट के लिए है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter