Royal Enfield Bullet 350 बीएस6 के लिए प्री-बुकिंग शुरू, जल्द लॉन्च

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने नई बीएस6 Royal Enfield Bullet 350 के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और IndianAutosBlog.com को मिली खबर के मुताबिक जल्द ही यह बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है। फिलहाल अभी ग्राहक 10,000 की टोकन राशि के साथ बाइक बुक कर सकते हैं।

IndianAutosBlog.com इस खबर की पूष्टि करता है कि बाइक मार्च के अंत तक कभी भी लॉन्च हो जाएगी। Royal Enfield Bullet 350 कंपनी की बेस्ड सेलिंग बाइक है और अभी केवल बीएस4 में उपलब्ध है। इसे बीएस6 एक नया कलर ऑप्शन भी प्राप्त हो सकता है। हालाकि बाइक के बेस या स्टैंडर्ड एडिशन को को कोई नई पेंट स्कीम नहीं मिलेगी।

बाइक के नए अपग्रेड

बाइक में किए जा रहे अपडेट की बात करें तो सबसे बड़ा बदलाव इंजन होगा। इंजन 346 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन पुराना रहेगा, लेकिन अब नए उत्सर्जन मानदंडों का पालन करेगा। 346 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन 19.8 BHP की पीक पावर पर 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि बीएस6 के पावर में थोड़ी बहुत कमी हो सकती है, जबकि टॉर्क पहले की तरह रहेगा।

संबंधित खबरः Royal Enfield बंद होने से पहले Classic 500 को यूं बनाएगी यादगार

इस बात की भी संभावना है कि कंपनी ड्यूल चैनल ABS के साथ टॉप-एंड ES वेरिएंट के साथ एक नई कलर स्कीम को पेश कर सकती है और शायद यह बुलेट 500 का वन ग्रीन कलर हो सकता है जिसे बंद कर दिया गया है। कंपनी बाइक की प्राइस को भी कम रखने का प्रयास करेगी।

संभावित प्राइस

हालांकि बीएस6 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की प्राइस का खुलासा नहीं हुआ हैं, लेकिन यह मानकर चलना सुरक्षित होगा कि अपडेट मॉडल करीब 10,000 रूपए से 15,000 रूपए तक महंगी होगी। फिलहाल वर्तमान मॉडल की प्राइस 1.22 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) रूपए है।

Royal Enfield Bullet 350- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter