भारत में बंद हुई Royal Enfield Thunderbird 500 और Royal Enfield Bullet 500

13/01/2020 - 10:25 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हमने आपको पहले ही बताया था कि भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी दो बाइक 500 सीरीज को बंद कर सकती है। अब यह खबर सच साबित होती दिख रही है। कंपनी ने Thunderbird 500, Thunderbird X 500  और Bullet 500  को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग पेज से हटा दिया है।

Royal Enfield Bullet 500 Front Right Quarter At 20

वेबसाइट पर अब क्लासिक 500 की एकमात्र 500 सीरीज को ही कंपनी के ऑनलाइन बुकिंग वेबपेज पर देखा जा सकता है। पिछले साल नवम्बर महीने में खबर थी कि Royal Enfield 500 सीरीज को बंद कर सकती है। इसके पीछे का कारण ग्राहकों द्वारा इनपर विश्वास न किया जाना है।

350cc को मिल रहा है अच्छा फीडबैक

Royal Enfield Thunderbird 500x Orange Right Side I

इसके विपरीत 350 सीसी रेंज को काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है और इनकी बिक्री भी टॉप लेवल पर है। बिक्री में 500 सीरीज की मांग बिल्कुल नहीं है, जबकि नई 650 सीसी रेंज- इंटरसेप्टर INT 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650  की घरेलू बिक्री और निर्यात दो अच्छे से हो रही है।

यह भी पढ़ेः Royal Enfield बंद कर देगी 500 cc रेंज की सभी बाइक्स, जानिए कारण

देखा जाए तो Royal Enfield की बिक्री घरेलू बाजार में साल दर साल नकारात्मक हो रही थी उसी समय, निर्यात ने 2018 के अंत से सकारात्मक संदेश दिए। संयोग से कंपनी ने इसी समय अपनी नई 650 ट्विन्स को पेश किया था। दरअसल खबर है कि 500 सीरीज के स्थान पर कंपनी 350सीसी की रेंज में एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है।

पहली बीएस6 बाइक भी हुई लॉन्च

Royal Enfield Bullet 500 Front Left Quarter At 201

इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली बीएस6 कंप्लेंट बाइक Classic 350 को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। इस बाइक के लिए डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो गई है और जल्द ही ऑनलाइन भी शुरू होगी। बीएस6 Classic 350 में नए कलर ऑप्शन और इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर अपडेट भी दिए गए हैं, जिसकी शो-रूम प्राइस 1,65,025 रूपए से शुरू है। ।

2020 Royal Enfield Thunderbird 500X की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी