Royal Enfield ने लॉन्च की Bullet 350 बीएस6, प्राइस फीचर और स्पेसिफिकेशन

31/03/2020 - 16:35 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आखिरकार भारत में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च कर दिया है और इसे कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया है। इस नई बाइक की प्राइस 1.21 लाख रूपए है। हालांकि अलग अलग वेरिएंट के लिए अलग प्राइस है।

Royal Enfield Bullet 350 Bs6 Right Side 79c1

रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट350 को अलग-अलग वेरिएंट को अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। रॉयल एनफील्ड बुलेट350 (Royal Enfield Bullet 350) अब एक ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ भी है। यह वही कलर है, जो रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 में उपलब्ध था और इस बाइक को हाल ही में अब बंद कर दिया गया है।

फीचर्स

Royal Enfield Bullet 350 Bs6 Front Three Quarter R

नई बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें कोई अतिरिक्त अच्छाई शामिल नहीं है। बाइक को बीएस4 एडिशन की तरह ही क्रोम मास्क के साथ गोल हेडलाइट के साथ पेश किया गया है, जबकि हेडलैंप के दोनों ओर छोटे फॉग लैंप, सिंगल-पीस ट्यूबलर हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, क्रोम एग्ज़्हॉस्ट, क्लासिक रियरव्यू मिरर आदि हैं।

संबंधित खबरः Royal Enfield ने Continental GT 650 बीएस6 लॉन्च की, प्राइस में वृद्धि

बाइक के सायकल पार्ट भी बिना किसी बदलाव के साथ पेश किए गए हैं। जहां 35मिमी के टेलिस्कोपिक फॉर्क और 5-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर क्रमशः फ्रंट और रियर में संस्पेंसन की जिम्मेदारी निभाते हैं। ब्रेकिंग सेटअप में 2-पिस्टन ब्रेक कैलिपर के साथ 280 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर में 153मिमी की ड्रम ब्रेक यूनिट शामिल है। बाइक को सिंगल चैनल ABS के साथ भी जोड़ा गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Bullet 350 Bs6 Engine F7b6

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का सबसे बड़ा अपग्रेड इसके इंजन को मिल रहा है। इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है और फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ है। अपग्रेडेड 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 5,250 आरपीएम पर 19.1 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 28 एनएम मैक्सिमम पीक टार्क जेनरेट करता है।

संबंधित खबरः क्या Royal Enfield अगले महीने लॉन्च करेगी नई 'J1D'? जानें डिटेल

बाइक को परिचित ट्रांसमिशन 5-स्पीड यूनिट के साथ जोड़ा गया है और कठोर उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए बड़ा कैट-कॉन है जो एक्जास्ट हेडर पाइप में स्थित है। यह आसानी से दिखाई देता है और शायद उन एलिमेंट में , में से एक है जो बुलेट 350 के बीएस4 और बीएस 6 मॉडल के बीच अंतर करने में मदद करता है।

कलर, वेरिएंट, और प्राइस

New Royal Enfield Bullet 350 Es Fuel Tank Logo 95f

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बीएस6 स्टैंडर्ड और ईएस (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। बाइक का स्टैंडर्ड वेरिएंट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, बुलेट सिल्वर और ओनेक्स ब्लैक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। कंपनी सिल्वर और ओनेक्स ब्लैक कलर ऑप्शन को 1,21,583 रूपए पर रिटेल करती है, जबकि ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन की प्राइस 1,27,750 रूपए है।

संबंधित खबरः Royal Enfield Meteor 350 जल्द होगी लॉन्च, प्रोडक्शन इमेज लीक

इसी तरह बुलेट 350 ईएस बीएस6 जेट ब्लैक, रीगल रेड और रॉयल ब्लू के तीन कलर ऑप्शन में है और इसकी प्राइस भी 1,37,194 रूपए है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड भारत में जल्द ही Royal Enfield Meteor 350 को भी लॉन्च करने जा रही है। इसे मई या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी शो-रूम प्राइस 1.80 लाख रूपए से शुरू हो सकती हैं।

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी