Hero Motocorp ने बढ़ाई बीएस6 Splendor iSmart की प्राइस

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने हाल ही में अपने बीएस6 रेंज की बाइक हीरो स्पेलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus), हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) और स्कूटर हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125) की प्राइस में मामूली वृद्धि की है और अब कंपनी ने अपनी बाइक हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट (Hero Splendor iSmart) की प्राइस में भी वृद्धि की है।

आपको बता दें कि हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट भारत की पहली बीएस6 मोटरसाइकिल है और कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर में 64,900 रूपए की शो-रूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था। इसके पहले पिछले महीने भी 2,200 रूपए की वृद्धि होकर 67,100 रूपए हो गई थी।

प्राइस और पावर

अब आईस्मार्ट की प्राइस में करीब 800 रूपए की बढ़ोत्तरी हुई और ये अब 67,900 रुपए पर रिटेल की जाएगी। इस तरह बाइक की प्राइस में लगभग 3,000 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। बीएस6 मॉडल को कंपनी ने ब्लू, रेड और ग्रे के तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।

संबंधित खबरः Hero Motocorp ने पहली बार बढ़ाई Passion Pro बीएस6 की प्राइस

अपडेटेड बाइक 113.2cc के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। फ्यूल-इंजेक्टेड मिल 9bhp की पावर और 9.89nm का टार्क जेनरेट करता है। बाइक को i3s (आइडल स्टॉप और स्टार्ट सिस्टम) तकनीक से भी लैस किया गया है।

इक्वीपमेंट

बेहतर सवारी क्वालिटी और बेहतर स्टेबिलिटी के लिए बाइक में डायमंड फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और इसे 18 इंच का व्हील मिल रहा है। सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में 120 मिमी का ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फॉर्क की एक जोड़ी शामिल है और रियर में दो शॉक आब्जर्वर हैं।

Hero Splendor iSmart- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter