बीएस6 Hero HF Deluxe की प्राइस में मामूली बढ़ोत्तरी

14/05/2020 - 17:57 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी कम्यूटर सेगमेंट की बाइक हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) की प्राइस में मामूली बढ़ोत्तरी की है, जो कि केवल 750 रूपए ही है। बीएस6 हीरो एचएफ डीलक्स स्टैंडर्ड और आई3 के दो वेरिएंट में उपलब्ध है और आरामदायक सवारी के लिए लंबी सीट के साथ लैस की गई है। ये टेक्नो ब्लू, ग्रीन के साथ हैवी ग्रे, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे, पर्पल के साथ ब्लैक और रेड के साथ ब्लैक के पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Bs6 Hero Hf Deluxe Front Three Quarter Rt 5c3a

बता दें कि इसके पहले कंपनी ने हीरो स्पेलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus), हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro), हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट (Hero Splendor iSmart), स्कूटर हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125), हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) और हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) बीएस6 की प्राइस में भी वृद्धि की है।

Hero HF Deluxe की नई प्राइस

Bs6 Hero Hf Deluxe Seat 3eb0

पिछले साल Hero HF Deluxe को जबलॉन्च किया गया था, तो इसके स्टैंडर्ड एडिशन की प्राइस 55,925 रूपए  थी, जबकि i3s मॉडल की प्राइस 57,250 रूपए थी। इस तरह स्टैंडर्ड वेरिएंट की प्राइस 55,925रूपए से 750 रूपए बढ़कर 56,675 रूपए हो गई है, जबकि i3s की प्राइस 57,250 750 रूपए बढ़कर 58,000 रूपए बढ़कर 750 हो गई है।

संबंधित खबरः Hero Motocorp ने बीएस6 Hero Glamour की प्राइस में वृद्धि

बीएस6 Hero HF डीलक्स के दोनों वेरिएंट में ड्रम ब्रेक के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि डिस्क ब्रेक का कोई ऑप्शन नहीं है। जैसा कि नाम से पता चलता है, i3s वेरिएंट में हीरो मोटोकॉर्प के क्रांतिकारी ‘आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम’ से लैस है, जो बाइक की फ्यूल इकोनमी में सुधार करता है। यह आरएचएस स्विचगियर पर स्थित स्विच के माध्यम से स्टार्ट/स्टॉप किया जा सकता है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Bs6 Hero Hf Deluxe Left 5154

पावर की बात करें तो डिलक्स 97.2 सीसी के सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है और एयर कूल्ड मिल में SOHC यूनिट है, जो 8,000rpm पर 8.02ps की अधिकतम पावर और 6,000rpm पर 8.05nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन 4-स्पीड यूनिट है। सस्पेंशन सेट अप (टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर) है।

Hero HF Deluxe की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी