Hero Xtreme 200S बीएस6 की पूष्टि, मई में होगी भारत में लॉन्च

देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी बाइक हीरो एक्ट्रीम 200एस (Hero Xtreme 200S) की लॉन्चिंग की पूष्टि की है और इसे मई में भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च किया जाना है। कंपनी की दावा है कि नई Hero Xtreme 200R अब एक पूर्ण पैकेज होगी।

आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले हीरो Xtreme 200S के साथ दो अन्य 200 cc मोटरसाइकिल - Hero Xtreme 200R और Hero XPulse 200T - को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया था, लेकिन अब दोनों को वापस लिस्ट किया है। कंपनी ने यह भी लिखा है कि ये बाइक्स जल्द ही आ रही हैं। हालांकि अभी बाइक के स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

डिजाइन

Xtreme 200S का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसमें हमें आल-एलईडी हेडलाइट देखने को मिलती है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, टाइम आदि की इन्फारमेंशन देती  है। इसके अलावा बाइक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को भी सपोर्ट करती है।

संबंधित खबरः Hero Xtreme 160R बनाम TVS Apache RTR 160- स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Hero Xtreme 200S अपने सायकल पार्ट को पिछले म़ॉडल से लिया गया है और फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में 7-स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक शामिल है। स्टॉपिंग पावर के लिए फ्रंट में 276 मिमी डिस्क और रियर में 220 मिमी डिस्क लगाया है, जबकि सेफ्टी नेट में स्टैंडर्ड के रूप में सिंगल-चैनल ABS शामिल है।

स्पेसिफिकेशन और प्राइस

हीरो मोटोकॉर्प Xtreme 200S, Xtreme 200R, XPulse 200 और XPulse 200T में एक ही इंजन का इस्तेमाल करती है। इसके पहले Hero XPulse 200 बीएस6 इंजन के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं, और उन्हें संभवतः Xtreme 200S  में भी यही होने चाहिए। इस लेवल पर नई Xtreme 200S '199.6 cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम और आयल-कूलर के साथ 17.8 BHP और 16.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। उत्पादन करेगा। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

संबंधित खबरः Hero MotoCorp को मिली XPulse 200 ABS में खराबी की शिकायत

कंपनी आगामी Xtreme 200S में कोई कॉस्मेटिक अपग्रेड नहीं करेगी, लेकिन इंजन अपग्रेड के कारण इसकी प्राइस बीएस4 एडिशन से ज्यादा हो सकती है। फिलहाल इस वक्त Xtreme 200S की प्राइस 99,400 * रूपए है। आप IndianAutoBlog.com के साथ बनें रहें। हम इस बाइक की आपको हर अपडेट देते रहेंगे।

Hero Xtreme 200S- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter