Maruti Baleno की खरीद पर मिल रहा है 1 लाख तक का भारी डिस्काउंट

मारूति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट Maruti Baleno RS की खरीद पर लगभग 1 लाख रूपए की छूट रही है। कंपनी ने यह कदम फेस्टिव सीजन को ध्यान रखते हुए उठाया है। इसके अलावा कंपनी को अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस-6 नार्म्स के कारण बीएस-4 स्टॉक को भी खत्म करना है।

फिलहाल मारूति बलेनो की ऑन रोड प्राइस 9.90 लाख रुपये है। लिहाजा इस छूट के बाद अब यह केवल 9 लाख रूपए की ऑन-रोड प्राइस पर उलपब्ध होगी। दूसरी ओर  मुंबई में बलेनो RS की एक्स-शोरूम कीमत 8,88,912 रुपये और ऑन-रोड कीमत 10.27 लाख रुपये है।

स्टैंडर्ड मॉडल पर करीब 1.30 लाख की छूट

इस छूट के बाद यह प्राइस करीब 9.27 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा स्टैंडर्ड मॉडल पर करीब 1.30 लाख रुपये की छूट है। दूसरी ओर मारुति सुजुकी,हुंडई और टोयोटा जैसी कंपनियां भी अपने विभिन्न मॉडलों पर तोहफे के साथ नकद छूट की भी पेशकश कर रही हैं। मारूति ने अपनी कारों के दाम को करीब 5 हजार रूपए तक घटा दिए हैं।

यह भी पढ़ेः 11 हजार रूपए में Maruti S-Presso की बुकिंग हुई स्टार्ट, कल होगी लॉन्च

भारत में मारुति Baleno RS साल 2017 में लॉन्च हुई थी और यह 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 101 hp की पावर पर 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

सेफ्टी और फीचर

दूसरी मारुति सुजुकी बलेनो स्टैंडर्ड 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ है। यह इंजन 82 hp का पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ भी जोड़ा गया है। यह सभी चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक के साथ है।

यह भी पढ़ेः Maruti Suzuki ने घटाए कारों के दाम, जानें किस मॉडल पर कितने की छूट?

फिलहाल मारूति बलेनो बीएस-6 में अपडेट होगी। इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। कमजोर डिमांड Baleno RS मॉडल बंद करने की वजह हो सकती है। इसकी कीमत इसके अलावा, Baleno RS मॉडल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अब लिस्ट नहीं की गई है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter