वीडियोः इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Maestro हुई स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की योजना बना रही है और कंपनी ने इस पर कार्य करना शुरू भी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर का नाम हीरो माइस्ट्रो (Hero Maestro) होगा और हाल ही में इसका कॉन्सेप्ट मॉडल स्पॉट हुआ है।

सामने आई तस्वीरों से स्पष्ट हो रहा है कि स्कूटर हीरो के जयपुर स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में स्पॉट हुई है, जहां संभवतः इलैक्ट्रिक माइस्ट्रो की अंतिम टेस्टिंग की जा रही है। इससे स्पष्ट है कि कंपनी जल्द ही इस इलेक्ट्रिक स्कटूर को मार्केट में उतार सकती है।

पावर स्पेसिफिकेशन

हीरो माइस्ट्रो (Hero Maestro) के पावर की बात करें तो इसे लीथियम-आयन बैटरी के साथ लैस किया जा सकता है, जबकि रियर व्हील को पावर पर्मानेंट मैगनेट मोटर होगी। कंपनी स्कूटर में क्लाउड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी, जिससे ये ब्रांड काफी बेहतर हो जाएगा।

संबंधित खबरः Electric Scooter की मांग में होगी वृद्धि, Hero Electric को उम्मीद

हालांकि हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अभी फिलहाल ईमाइस्ट्रो के बारे में अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबर है कि ग्राहकों के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती और अट्रैक्टिव बनाया जाएगा। इसका डिजाइन पिछले माइस्ट्रो ऐज 125 (Hero Maestro Edge 125) जैसा दिखता है।

संभावित प्राइस

स्कूटर में कंपनी की ओर से रेड फिनिश वाले अलॉय व्हील्स और इंस्ट्रुमेंट कंसोल के लिए डिजिटल डिस्प्ले दिए गए हैं, जबकि प्राइस की बात करें तो ये 1 लाख रुपए के अंदर हो सकती है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) अपने प्रोडक्ट को स्वतंत्र रूप से प्रोड्यूज कर रही है।

Hero Maestro Electric- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter