महंगी हुई Honda CB300R, जानें इस प्रीमियम बाइक की नई कीमत

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल Honda CB300R की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया है। लॉन्च के वक्त इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये रखी गई थी जिसे अब बढ़ा कर 2.49 लाख रुपये कर दिया गया है। बाइक की कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Honda CB300R को नियो स्पोर्ट्स कैफे डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है। इस बाइक की स्टाइलिंग CB100R और CB650R से मेल खाती है। बाइक में इन्वर्टेड फ्रंट फोर्क, फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाए गए हैं। ये बाइक दो कलर ऑप्शन - कैंडी क्रोमोस्फेयर रेड और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में उपलब्ध है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Honda CB300R में 286 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, DOHC इंजन लगा है। ये इंजन 30.45 PS का अधिकतम पावर और 27.5Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस बाइक का नज़दीकी मुकाबला BMW G 310 R और CFMoto 300NK से है जिसका इंजन 34 PS का अधिकतम पावर और 33.9Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। बाइक में 296 mm फ्रंट और 220 mm रियर डिस्क ब्रेक लगा है। साथ ही इसे डुअल-चैनल एबीएस से भी लैस किया गया है। शॉक अब्जॉर्ब्शन के लिए बाइक में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक लगाया गया है।

Honda CB300R की बिक्री Honda BigWing शोरूम के ज़रिए होती है। इस बाइक को सीकेडी रूट के ज़रिए भारत लाया जाता है। कीमत के हिसाब से ये बाइक अपने मुकाबले की CFMoto 300NK से महंगी है। जबकि BMW G 310 R से करीब 50,000 रुपये सस्ती है।

Honda CB300R - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter