Hyundai Grand i10 और Xcent CNG के रिकॉल से हड़कंप, इस पार्ट में आई खराबी

हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में Hyundai Grand i10 और Xcent के CNG वेरिएंट के रिकॉल के निर्देश दिए हैं। कंपनी के मुताबिक इस फॉल्ट से कार की कुल 16,409 यूनिट प्रभावित हुई हैं। भारत में इन्हें 1 अगस्त 2017 - 30 सितंबर 2019 के बीच प्रोड्यूज किया गया है। इन कारों के CNG फ़िल्टर असेंबली में फॉल्ट आया है।

 

एक विज्ञप्ति जारी करके कंपनी ने कहा है कि 25 तारीख से रिकॉल की प्रक्रिया शुरू होगी और प्रभावित होनी वाली कारों के ग्राहकों से संपर्क किया जाएगा। कंपनी खराब हुए पार्ट को मुफ्त में बदलेगी। हर यूनिट पर 60 मिनट से ज्यादा का समय खर्च नहीं होगा।

पावर और वेरिएंट

हम Hyundai Grand i10 के पावर और वेरिएंट की बात करें तो इसका पेट्रोल एडिशन इस प्रकार हैं- BS-IV 1.2 लीटर पेट्रोल और BS-IV 1.2 लीटर पेट्रोल-CNG, जिसमें पेट्रोल इंजन 83ps की पावर और 11.6kg (113.76nm) टार्क जेनरेट करता है, जबकि पेट्रोल-सीएनजी इंजन 81.6 PS की पावर और 11.2 kg.m (109.83 Nm) टॉर्क और 66.3 PS पावर और 9.99 kg.m (97.97 Nm) टॉर्क जेनरेट करता है।

इसे भी पढ़ेः Xcent को रिप्लेस करेगी Hyundai Aura, डिजायर से होगा मुकाबला

पेट्रोल इंजन 5-स्पीड एमटी या 4-स्पीड एटी के साथ है, जबकि पेट्रोल-सीएनजी  स्टैंडर्ड के साथ उपलब्ध है। इसकी तुलना में Xcent मॉडल ग्रैंड 1i0 के एक ही BS-IV 1.2 लीटर पेट्रोल-CNG इंजन से संचालित होता है। कंपनी दोनों कारों की खरीद पर 3 साल की रोड-साइड असिस्टेंस (RSA) के साथ एक लाख किलोमीटर/3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी प्रदान करता है।

Hyundai Grand i10 Nios भी हुई लॉन्च

बता दें कि Hyundai Grand i10 Nios को भारत में 20 अगस्त 2019 को लॉन्च किया गया था। यह ग्रैंड i10 का ऑल-न्यू वर्जन है। यह मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम ऑफर के साथ उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ेः  अब Whatsapp से बुक करें Hyundai Car की सर्विस अपॉइनमेंट

इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में अपने बी 1-सेगमेंट हैचबैक के डीज़ल वेरिएंट को हटा दिया है। फिलहाल ग्रैंड i10 Nios किसी भी CNG वैरिएंट के साथ उपलब्ध नहीं है। आने वाले दिनों में भारत में कंपनी 100 PS इंजन वाले एक स्पोर्टियर i10 Nios को भी लॉन्च कर सकती है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter